बुलंदशहर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पैर पर एक बीजेपी कार्यकर्ता गिर पड़ा। उसने रोते हुए केशव प्रसाद मौर्य से गुहार लगाई कि उन्हें समाजवादी पार्टी के गुंडे परेशान कर रहे हैं, उनसे बचाया जाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह – तरह की प्रतिक्रिया देने में लगे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : राहुल काजल नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि हर पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ा होना चाहिए। उम्मीद है कि बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी होगी और दबंगों पर कार्रवाई करेगी। सिद्धांत नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ बीजेपी द्वारा यह सब नौटंकी कराई गई है। 50 रुपए ओवरएक्टिंग के काट लेने चाहिए।’
कैलाश नाथ यादव लिखते हैं कि स्क्रिप्ट तो अच्छी लिखी गई है लेकिन हकीकत कुछ और होगी। गणेश प्रसाद पांडे द्वारा लिखा गया – अगर यह स्क्रिप्ट नहीं है तो मामला गंभीर है। वैसे सपा की अराजकता का पर्याय दूर-दूर तक है, अखिलेश यादव घर अपने संगठन में पढ़े – लिखों को शामिल करेंगे तो इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी। नितेश शर्मा नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि बीजेपी वाले तो कह रहे थे कि हमारी सरकार के आने के बाद सपा वालों की गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी।
आशीष यादव नाम के एक यूजर योगी आदित्यनाथ सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि सपा में अभी भी दबंग बचे हैं? अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ बीजेपी की सरकार में ही बीजेपी कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है तो और किसी की सरकार में क्या उम्मीद की जाएगी।’ विजय पाल सिंह द्वारा लिखा गया – मई-जून में यूपी को शिमला बना देने वाले योगी आदित्यनाथ इस खबर पर ध्यान नहीं दे रहे हैं क्या?
जानिए पूरा मामला : यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बाराबंकी जिले में चल रहे बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। वह जैसे ही कार्यक्रम खत्म होने के बाद बाहर निकल ले तो बीजेपी के बूथ अध्यक्ष उनके पैर पर गिर कर रोने लगे, इसके साथ ही कहने लगे कि मुझे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बचा लीजिए।