अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा चुके तालिबान को लेकर पाकिस्तान बेहद खुश नजर आ रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के नेता लगातार तालिबान के समर्थन में भाषण दे रहे हैं। उनके एक नेता ने कहा है कि तालिबान पाकिस्तान के साथ है। उन्होंने कश्मीर को लेकर दावा किया कि तालिबान कश्मीर को जीतकर पाकिस्तान को दे देगा। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल में डिबेट हो रही थी।

जिसमें बीजेपी प्रवक्ता ने इमरान खान की पार्टी के प्रवक्ता पर निशाना साधा। जिसपर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हम गरीबी से मर जाएंगे लेकिन भारत से मदद नहीं मांगेंगे। दरअसल यह डिबेट आज तक न्यूज़ चैनल के शो ‘हल्ला – बोल’ में हो रही थी। डिबेट में अपनी पार्टी का पक्ष रखने आए बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने एंकर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ एक समस्या है कि या हमेशा ही दूसरों की मदद के भरोसे रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज यह तालिबान के भरोसे हैं कि उसके साथ हम कश्मीर को जीत लेंगे।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि समस्या यह है कि इनके पास सबकुछ उधार का है, उधार की चीज से यह बाहर ही नहीं निकल पाते हैं। उन्होंने कहा कि, ‘ आतंकवाद की कोई भी घटना होती है तो गाहे-बगाहे उसमें पाकिस्तान का नाम जुड़ जाता है।’ उन्होंने कहा कि अब इनको तालिबान शांतिदूत नजर आता है तो जैसी नज़रें, वैसे नजारे।

पाकिस्तान के नेता अब्दुल समद याकूब ने उनकी बात का जवाब देते हुए कहा कि जिस तरह की यह बात कर रहे हैं, हम गरीबी से मर जाएंगे, भूख से मर जाएंगे लेकिन इनसे मदद नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आपको दहशतगर्दी में पाकिस्तान का नाम याद आता है, तो जाकर अमेरिका की आलोचना करिए।

इस डिबेट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट भी किया है। जिसमें वैभव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि तालिबान में शांतिदूत देखना वैसे ही है, जैसे बीजेपी में अच्छे दिन का ख्वाब देखना। @PunitSh1 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि अब दुनिया को इस नतीजे पर आना चाहिए कि जो देश मानवता के लिए खतरा है या फिर किसी धर्म विशेष के नाम पर बने हैं, उनकी मान्यता खत्म कर देनी चाहिए।