उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। यूपी बीजेपी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी का साथ छोड़ स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हाथ थाम लिया है। स्वामी प्रसाद के बीजेपी छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इस खबर को लेकर बीजेपी पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ लोग बीजेपी के समर्थन में भी ट्वीट कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है। वहीं विपक्षी पार्टियां इसके जरिए बीजेपी पर निशाना साधने में जुट गई हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर भी टिप्पणी करने लगे।
आरएलडी नेता प्रशांत कनौजिया ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा, “ चलो किसी मौर्या ने स्टूल पर बैठने से इनकार किया, बाकी केशव प्रसाद मौर्या जी को तो स्टूल पर ही अपमानित होने में मजा आ रहा है।” बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ट्वीट किया कि केशव प्रसाद मौर्य = सूर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य = अंधकार।
केशव मौर्या फिर किनारे कर दिये गए- काशी में पीएम नरेंद्र मोदी की इस फोटो पर सोशल मीडिया ले रहा मजा
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि भाजपा का खेल खत्म। बाबा तो गयो। अभिनव पांडे नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – अगर सपा जीती तो एकलौता आदमी होंगे जो बैक टू बैक तीन अलग-अलग पार्टियों के सरकार में मंत्री रहेंगे। मगर कहलाएंगे दल बदलू। सौरभ त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा, ” चुनाव आ गया है मित्रों, ऐसी तस्वीरें आती रहेंगी।” आदेश रावल नाम के एक यूजर ने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का दूसरा नाम मौसम वैज्ञानिक है।
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने पर ट्वीट किया है कि आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूं। उनसे अपील है कि बैठ कर बात करें, जल्दबाजी में लिए हुए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने दलित विरोधी, किसान विरोधी और गरीब विरोधी सरकार से इस्तीफा दिया है।