केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों क्रिकेट पर हाथ आजमाते दिखाई पड़े और उसके बाद ग्राउंड में दौड़ भी लगाई। उनके दौड़ लगाने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल उनके साथ दौड़ रहे उनके समर्थक अचानक ही रास्ते में धड़ाम से गिर गए। अपने समर्थक के गिरने के बाद सिंधिया रुकते नहीं है बल्कि आगे बढ़ जाते हैं।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पत्रकार बृजेश राजपूत ले यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि नेताजी को कौन समझाए। ज्योतिरादित्य सिंधिया से आगे निकलोगे तो धम्म से गिरोगे। यकीन ना हो तो पूछ लो कांग्रेस से…. बिना महाराज के सरकार 15 महीने में ही धम्म से गिर गई। निशांत अग्रवाल नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “यही राजनीति है , जिनके साथ आप राजनीति में साथ हैं, अगर वो रास्ते में गिर जाए तो आप उन्हें नजर अंदाज करके आगे बढ़ जाइए।”

हर्षद शर्मा (@SherESharma) नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि नेताजी को ये समझने की जरूरत है कि महाराज किसी के लिए नहीं रुकते, गिरने के बाद उठाया भी नहीं अपने समर्थक को, जो दिन रात जय जयकार करता है महाराज सिंधिया की, बाकी समर्थकों को इससे अच्छा उदाहरण नहीं मिलेगा।

लाइव शो में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वैक्सीन को लेकर कहा – इनको नहीं मालूम अपोज करें या प्रपोज करें

अभिषेक शर्मा नाम के यूजर लिखते हैं – हर कदम संभालकर रखना, जीत की होड़ में कभी कभी दौड़ बेकार हो जाती हैं। इस वीडियो के कई मायने है। ऋषि शंकर मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि गिराने में सिंधिया जी का कोई टक्कर नहीं… चाहे वह सत्ता का दौड़ हो या आम जिंदगी। विकास भदौरिया लिखते हैं कि गिरते को सहारा देकर उठाना चाहिए था या हंसते रहना चाहिए?

नरेंद्र शर्मा नाम के यूज़र ने कमेंट किया – कोई नहीं उठाता यहां गिरने वाले को सियासत है, रौंदकर निकल जाता है कारवां। अमित सेन (@journalist_sen) नाम के यूजर लिखते हैं कि अपनों को गिराकर जीतना तो महाराज की पुरानी आदत है। शुभम सिंह (@shu_Singh567) नाम के एक यूजर ने लिखा कि इस तरह जोरदार तरीके से सिंधिया जी ही लोगों को गिरा सकते हैं।