भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता की बेटी का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा अध्यापक के पद पर हुआ। उन्होंने इस पर ख़ुशी जताते हुए इसे वैष्णों देवी माता की कृपा बता दी। इससे RJD भड़क गई। राजद ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की कुपा से हुआ है।

उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता SN सिंह ने अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘जगत जननी भगवती मां वैष्णो देवी की कृपा से मेरी छोटी बेटी शिखा सिंह का चयन बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा विद्यालय अध्यापक के पद पर हुआ है। देवी स्वरूपा को शत शत नमन।’ इस पर राजद की तरफ से पलटवार किया गया।

राजद ने किया पलटवार

राजद के X अकाउंट से SN सिंह के पोस्ट पर लिखा गया, ‘हे! यूपी BJP के प्रवक्ता, आपकी बेटी का बिहार में निष्पक्ष चयन समतामूलक राजनीति व समावेशी विकास की पर्याय न्यायप्रिय समाजवादी सरकार के रहनुमा श्री नीतीश कुमार एवं नौकरी-रोजगार के मुद्दे को राष्ट्रीय विमर्श बनाने वाले लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उच्च सोच व कृपा से हुआ है।’

प्रियांशु नाम के X यूजर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता महोदय की बिटिया अब बिहार में अध्यापक बन गई है। भगवान का आशीर्वाद तो हमेशा रहता है लेकिन साफ़ नियत वाली सरकार का होना भी जरूरी है। माता रानी की कृपा होती तो योगी जी भी नौकरी दे सकते थे।’ राजेश साहू ने लिखा, ‘मां की जो कृपा है वह तो है ही लेकिन बिहार सरकार का भी शुक्रिया अदा करिए कि उन्होंने भर्ती निकाली। यूपी में तो किसी की कृपा काम ही नहीं आ रही।’

@sky_phd ने लिखा, ‘भाजपा नेताओं के बच्चों को भी नौकरियां बिहार में ही मिल रही हैं। भाजपा शासित प्रदेशों में तो भ्रष्टाचार और धर्म के नाम पर नफ़रत का व्यापार हों रहा है।’ प्रशांत ने लिखा, ‘बिहार का कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश में नौकरी नहीं करता हैं?’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये लोग अब इतनी गिरी हुई राजनीति करेंगे? क्या बिहार के लोग कहीं बाहर जाकर नौकरी नहीं करते? क्या बिहार के किसी नेता के परिजन बिहार से बाहर जाकर सरकारी नहीं करते?’

बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता SN को एक तरफ लोगों ने ट्रोल किया तो दूसरी तरफ ट्रोल करने वालों को भी X यूजर्स जवाब दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि राजनीति का ये स्तर ठीक नहीं है।