उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Lok Loksabha Seat) पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जमकर राजनीति हो रही है, भाषणों में नेता निजी हमले से भी नहीं बच रहे हैं। मैनपुरी से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है, लिहाजा समजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेता मैनपुरी में जमकर प्रचार कर रहे हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद लोगों से मिल रहे हैं, गांवों में लोगों से वोट मांग रहे हैं। इसी पर बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसा है।
अखिलेश यादव की तस्वीर शेयर कर क्या बोले राकेश त्रिपाठी?
अखिलेश यादव की एक तस्वीर शेयर कर उत्तर प्रदेश भाजापा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (UP BJP Rakesh Tripathi) ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि सचमुच पत्नी सभी रिश्तों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है, जिसके लिए गांव गलियों की खाक छानी जा सकती है। राकेश त्रिपाठी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें अखिलेश यादव किसी गांव में चुनाव प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@briijeshsharma यूजर ने लिखा कि इस ट्वीट से राकेश जी के स्तर का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि इनकी बौद्धिक क्षमता का कितना विकास हुआ है। खैर आप लगे रहिये, इसी से आप की रोजी रोटी चल रही है। @IShivakantYadav यूजर ने लिखा कि आपके यहां पत्नी को सर्वोच्च दर्जा नहीं मिलता है? यह ट्वीट भारतीय जनता पार्टी की महिला विरोधी सोच का प्रदर्शन करता है। @sajidsamajwadi यूजर ने लिखा कि आपको बेहतर पता होगा क्योंकि आप भी पारिवारिक ज़िंदगी जी रहे हैं लेकिन इस तरह के व्यंग आप करें ये सही नहीं, आप पढ़े-लिखे नेता हैं। ख़ैर समाजवादी पार्टी मैनपुरी सहित सभी सीटें जीत रही है।
@thisdisha यूजर ने लिखा कि इसमें बुराई क्या है, वो अपना फर्ज निभा रहे हैं और अगर पत्नी महत्वपूर्ण नहीं होगी तो क्या आप होंगे? @AishMohammadKh5 यूजर ने लिखा कि ऐसी टिप्पणी करके आप महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और दिखावा नारी सम्मान का करते हैं। यह राजनीतिक टिप्पणी कर जायज न ठहराएं, महिलाओं का सम्मान करें, अपमान नहीं। एक यूजर ने लिखा कि जो व्यक्ति अभी कुछ दिन पहले कुंडा में कुंडी लगाने की बात कर रहा था आज उस व्यक्ति की क्या हालत हो गई है, अपने ही घर में अपनी पत्नी के लिए गली-गली, गांव-गांव जाना पड़ रहा है।
बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव (Mainpur Election) में एक सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को लेकर विवादित बयान दिया है। शिवपाल यादव ने कहा कि रघुराज सिंह हमारे पीछे ऐसे लगे रहते थे जैसे बैलगाड़ी के नीचे कुत्ता रहता है। इतना ही नहीं, शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव को ‘छोटे नेताजी’ के नाम बुलाया जाए!