भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा लाइव न्यूज डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता के हमले से इस कदर बौखला गए कि राहुल गांधी को देश का सबसे घटिया औऱ डी ग्रेड एक्टर करार देने लगे। दरअसल हुआ ये कि मंगलवार 21 जुलाई को राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि किस तरह से जब से कोरोना महामारी आई है और अब जब चीन के साथ भी विवाद हो गया है उस कार्यकाल में मोदी सरकार ने अब तक क्या-क्या किया।

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर खूब राजनीति गरमाई। बीजेपी की तरफ से भी राहुल गांधी औऱ कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा गया। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज चैनल आज तक पर एक लाइव डिबेट शो रखा गया था। इस शो में बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा थे तो कांग्रेस की ओर से प्रवक्ता रोहन गुप्ता शामिल रहे।

दोनों ही पार्टियों के प्रवक्ताओं के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। डिबेट में एक वक्त ऐसा आया कि कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी के संबित पात्रा पर निजी कमेंट्स करने शुरू कर दिए। रोहन गुप्ता ने संबित पात्रा को फर्जी डॉक्टर करार देते हुए जोकर कह डाला। इतना ही नहीं रोहन ने उन्हें बी ग्रेड फिल्मों का एक्टर तक कह दिया।

अपने लिए ऐसे कमेंट्स सुन संबित पात्रा भड़क गए। गुस्से में वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को अपशब्द कहने लगे। उन्होंने रोहन गुप्ता से कहा कि मुझे बी ड्रेड एक्टर बताने वाले रोहन गुप्ता सुन लो..मैं सीधे नाम लेकर कहता हूं कि राहुल गांधी डी ग्रेड एक्टर हैं। इतना ही नहीं वह यह भी कहने लगे कि देश का सबसे बुरा एक्टर अगर कोई है तो वह राहुल गांधी ही हैं।

 

डिबेट शो के इस अंश का वीडियो सोशल मीडिया मेंवायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कांग्रेस समर्थक रोहन गुप्ता की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि आपने संबित पात्रा को सही घेरा। वहीं बीजेपी के समर्थक संबित पात्रा के लिए लिख रहे हैं कि आपने कांग्रेस प्रवक्ता को बहुत शानदार तरीके से जवाब दिया है।