बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं, जहां एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही जेपी नड्डा ने कहा है कि भारत के इतिहास के सबसे महान नेता हैं।

क्या बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा?

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन का युद्ध रुकवाकर वहां फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकलवाया है, क्या कोई अभी तक ऐसा कर पाया है? इसके साथ जेपी नड्डा ने कहा कि भारत के इतिहास में पीएम मोदी सबसे महान प्रधानमंत्री हैं। सोशल मीडिया पर लोग जेपी नड्डा के इस टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@Rajeshsinghdar2 यूजर ने लिखा कि आप अपने कालखंड के पीएम की बात करें, बाकी पीएम को बेकार ना कहें, क्योंकि उसमें आपके पूर्व पीएम स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी भी आते हैं। एक यूजर ने लिखा कि आपकी, विदेश मंत्रालय से बनती नहीं है क्या? आप विदेश मंत्रालय का आधिकारिक बयान क्यों नहीं मानते? @ChandraKumar_80 यूजर ने लिखा कि अटल बिहारी वाजपेई जी को भी छोटा साबित कर दिया नड्डा जी ने!

एक यूजर ने लिखा कि भाजपा वाले अटल जी को, मोदी जी से छोटा क्यों साबित करना चाहते हैं? @Sydusm यूजर में लिखा कि अगर पीएम मोदी के कहने पर युद्ध रुका था तो क्या पीएम मोदी ने बच्चों के बाहर निकलने के बाद युद्द्ध को दोबारा शुरू करने की आज्ञा दी थी? एक यूजर ने लिखा कि जोशीमठ को रसातल में जाने से भी मोदी जी ने ही रोक रखा है, नहीं तो जोशीमठ कब का रसातल में समा गया होता, हैं ना नड्डा जी?

सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कोरोना का भी जिक्र किया, उन्होंने कहा कि “आप सभी जो बिडेन (American President Joe Biden) को टेलीविजन पर देखते हैं और वह अभी भी एक मास्क पहनते हैं क्योंकि अमेरिका में केवल 76% टीकाकरण हुआ है। लेकिन यहां मैं देख सकता हूं कि किसी ने मास्क नहीं पहना है और सभी एक-दूसरे के करीब बैठे हैं, क्योंकि पीएम ने सभी को टीका दिया।”