हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे वोटरों को लुभाने, आगाह करने और अपील करने के लिए तमाम कोशिशें हो रही हैं। भारतीय जनता पार्टी पर सत्ता बचाए रखने की चुनौती है तो कांग्रेस एक और राज्य में सत्ता पाने की कोशिश में है। इसी बीच एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के रेस्क्यू की घटना का जिक्र किया तो सोशल मीडिया पर लोग उन पर तंज कसने लगे।
जेपी नड्डा ने कहा, “यूक्रेन में 32 हजार हमारे बच्चे फंस गए थे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पुतिन को फोन किया, जेलेंस्की को फोन किया और युद्ध को रुकवाया। यूक्रेन से बच्चों को निकालकर भारत वापस लाया गया।” उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 9 महीने के अंदर दो-दो कोरोना की वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। यहीं नहीं, हमने 100 देशों को वैक्सीन दी, इनमें से 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया। अब भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है।
जेपी नड्डा के बयान पर @ANILRoc26696123 नाम के एक यूजर ने लिखा कि इस पर सफेद झूठ रूस ने अपनी यूक्रेन पालिसी के तहत युद्ध रोका ताकि यूक्रेनी जनता, जो यूक्रेन से निकलना चाहती हैं। वह निकल सके और रूस को युद्ध के लिए दोषी न माने,रूस के खिलाफ न हो। @dky285deo यूजर ने लिखा कमेंट किया – तो आपका कहने का मतलब क्या है कि यदि कोई दूसरे प्रधानमंत्री होते तो बच्चों को वापस न लाते? अरे भई प्रधानमंत्री का तो ये कर्तव्य होता है कि वो अपने जनता की रक्षा करे।
अमृत नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘हां सही कह रहे हैं आप, अभी पीएम मोदी ने एक कैंडिडेट को चुनाव लड़ने से मना करने के लिए भी फोन किया था।’ @Commonm00441268 यूजर ने कमेंट किया कि नड्डा जी, मोदी जी ने वही किया जो एक प्रधानमंत्री को करना चाहिए था। जो लोग फंसे थे, वे सब हमारे ही लोग थे इसीलिए कुछ चीजों चुनाव से दूर रहने ही दीजिए। जनता के आगे अहंकार का प्रदर्शन बंद करिए।
कांग्रेस पर हमला बोलते बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा चुनाव को उलझाने और मतदाताओं को भटकाने का काम किया। कांग्रेस के लोगों ने प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठकर देश पर राज किया, दुनिया में पहचान नहीं दिला पाए। प्रधानमंत्री मोदी जी ने पिछले 8 साल में ही भारत को दुनिया के नक्शे पर खड़ा कर दिया है। नड्डा ने कहा कि पहले हिमाचल की महिलाएं सुबह उठकर जंगल जाती थीं, लकड़ियां काटकर लाती थीं, तब चूल्हा जलाती थीं।आज ‘उज्जवला योजना’ के तहत प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर घर में गैस सिलेंडर पहुंचाया है। गौरतलब है कि 12 नवंबर को मतदान होगा और आठ दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे।