भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो शेयर कर कांग्रेस अध्यक्ष का मजाक उड़ाया है। बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लगभग पौने दो मिनट का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में संसद में भाषण देते राहुल गांधी के कई वीडियो को एक साथ एडिट कर जोड़ दिया गया है। वीडियो में राहुल गांधी संसद में भाषण देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनकी जुबान फिसलती है और वह छोटी-मोटी गलतियां कर जाते हैं। बीजेपी ने इन्ही गलतियों को आधार बनाकर राहुल गांधी का मजाक उड़ाने की कोशिश की है और लिखा है, “राहुल जी हम सभी चाहते हैं कि आप संसद में बोलें, आखिर हम ऐसे मजाकिया अंदाज को कैसे चले जाने दें।” बीजेपी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है। कई कांग्रेस समर्थकों ने पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की वीडियो क्लिपिंग डालकर उनकी गलतियां गिनाई है।

पीएम की गलतियां गिनाते हुए एक यूजर ने नरेंद्र मोदी के दावोस में दिये गये उस बहुचर्चित वीडियो को डाला है जिसमें पीएम ने कहा था कि भारत के 600 करोड़ मतदाताओं ने 2014 में किसी एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए बहुमत दिया था। एक वीडियो में नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी को कथित रूप से मोहन लाल करमचंद गांधी कहते हुए प्रतीत होते हैं। एक यूजर ने एक वीडियो डाल कर लिखा है कि पीएम मोदी देश को कांग्रेस मुक्त करने की बात कर रहे हैं, लेकिन वह अपने भाषण को कांग्रेस मुक्त नहीं कर पाते हैं, उनसे जब भी घोटाले को लेकर सवाल किया जाता है वह कांग्रेस का ही नाम लेते हैं। इसके अलावा कई यूजर्स ने पीएम मोदी के देश-विदेश के वीडियो और भाषणों के वीडियो क्लिप्स डालकर पीएम की गलतियां गिनाई और बीजेपी पर तंज कसा है।

कई यूजर्स ने नरेंद्र मोदी के उन वीडियो को डाला है जो उन्होंने पीएम बनने से पहले कहा था और तत्कालीन सरकार की खिल्ली उड़ाई थी।