भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी की बैठक में नगरीय निकाय और विधानसभा चुनाव को लेकर बात की। यहां उन्होंने साफ किया कि चुनाव में टिकट बंटवारे में परिवारवाद नहीं चलेगा। नेता के बेटे पार्टी के लिए काम करें लेकिन वरीयता कार्यकर्ताओं को ही मिलेगी।
इसी दौरान जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी अपनी बात रखी। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा सकल घरेलू उत्पाद (GDP) लगातार बढ़ता जा रहा है। आज मध्य प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 1.24 लाख रुपये प्रति वर्ष तक पहुंच गई है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
सोशल मीडिया पर लोग जेपी नड्डा के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दुर्गेश पाण्डेय ने पूछा कि ‘ये सिर्फ भाजपाइयों की आय है,आम आदमी की नहीं।’ मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपनी बात कर रहे हैं अध्यक्ष जी? या किसी दूसरे देश की?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब। यह सरकार झूठ बोलने में बहुत माहिर है।’
तेज बहादुर यादव ने लिखा कि ‘ख़ाता न बही, भाजपाई जो कहे वही सही।’ अरविंद प्रताप सिंह ने लिखा कि ‘प्रति व्यक्ति आय ₹150000 ? क्या भारत की जनसंख्या 130 करोड़ से घटकर 10-15 करोड़ हो गई? 80 करोड़ गरीबों को 5 किलो महीना का राशन देने का प्रचार करते हो और आय डेढ़ लाख बता रहे हो। ये घपला क्या है?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हां, जैसे सबके खाते में 15 लाख आये थे वैसे ही।’
रामजी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मोदी जी के अमीर मित्रों की बता रहे हो क्या? जनता तो बेचारी दो वक्त की रोटी का ही जुगाड़ ठीक से नहीं कर पा रही’! रमेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरासर झूठ बोल रहे हैं।शर्म आनी चाहिए। देश में प्रति व्यक्ति आय 1,50,000 कब पहुंची। इससे साबित होता है सारे भाजपाई झूठ बोलते हैं।’
बता दें मध्य प्रदेश पहुंचे जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कोरोना के दौरान जनता के बीच जाकर सेवा का काम किया। उन्होंने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीब 50 करोड़ फूड और राशन के पैकेट, 30 करोड़ के आसपास मास्क, लगभग 3 करोड़ सेनिटाइजर बांटे। कोरोना के वक्त लोगों तक मदद पहुंचाने का काम करने वाली बीजेपी अकेली पार्टी है।