देश में बढ़ती महंगाई के बीच भारतीय जनता पार्टी की सांसद सुनीता दुग्गल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी सांसद कह रहीं हैं कि गोबर से चूल्हा जलाओ, गैस महंगी नहीं लगेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए उन्होंने ऐसा कहा। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने बीजेपी सांसद का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा।
बीजेपी सांसद ने कही यह बात : सिरसा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत किसे कहते हैं.. अरे अपने गांव के ही गोबर से.. अपने घर के चूल्हे जला लोगे तो यही आत्मनिर्भर है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘उसके बाद गैस का सिलेंडर चाहे 1 हजार का हो जाए या फिर 2 हजार रुपए का.. आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’
कांग्रेस नेता ने यूं कसा तंज : भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि आत्मनिर्भर भारत पर मोदी भक्त वह बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल जी का गोबर ज्ञान सुनिए, फिर आपको एलपीजी कभी महंगा नहीं लगेगा। कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर बहुत सारे लोगों ने कमेंट करते हुए बीजेपी सांसद पर चुटकी ली है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : आफताब नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई ऐसा आत्मनिर्भर नहीं बनना है। चंदन नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘ मैडम इस काम की शुरुआत आपको सबसे पहले अपने घर से करनी चाहिए।’ आमिर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इन बीजेपी सांसद को सुनने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। सादिक नाम के एक यूजर लिखते हैं कि बाप रे.. इनके पास तो ज्ञान का असीम भंडार है।
राहुल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – अगर किसी को भक्त बनना है तो इनसे सीख लेने की जरूरत है। रोहित यादव पूछते हैं कि जब गोबर से ही चूल्हे जलाकर खाना बनाना है तो नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर क्यों बंटवाया था। जानकारी के लिए बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई के बीच विपक्षी दल नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा निशाना करते नजर आ रहे हैं।