भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ट्रोल कर दिए गए। सिर्फ इसलिए, क्योंकि उन्होंने एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। खुशी जताते हुए वह बोले कि वह दिन आ ही गया, जब मेरा दोस्त सीएम बन गया। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया।
लोगों ने उनकी तुलना चप्पल से कराई। कहा कि वह चलेंगे पार्टी के साथ ही, मगर कीचड़ उछालना उनकी आदत में है। तंज मारते हुए एक यूजर ने पूछा कि आप कब उनके (कांग्रेस-जेडीएस) साथ जुड़ रहे हैं? क्या आपको उन लोगों ने न्यौता नहीं भेजा? बहुत बुरा लगा न? वहीं, एक शख्स ने कहा कि सर, आप कुमारस्वामी के शपथ समारोह में नहीं गए? बेगानी शादी में अब्दुल्लाह दीवाना।
बता दें कि बुधवार (23 मई) को कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन की सरकार बनी। जेडीएस के कुमारस्वामी सीएम बने, जबकि कांग्रेस के जी.परमेश्वर ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कार्यक्रम में विपक्ष के बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा था। बड़ी पार्टियों के मुखियाओं से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी बेंगलुरू पहुंचे थे। मगर शत्रुघ्न उस दौरान कहीं नजर नहीं आए थे। लोगों ने इसी बात पर उनकी जमकर खिंचाई कर दी।
हुआ यूं कि शॉटगन ने बुधवार (23 मई) को कुछ ट्वीट किए। कहा, “आखिरकार वह दिन आ ही गया, जब मेरे प्रिय दोस्त एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बन गए। वह काबिल पिता के योग्य बेटे हैं। देवगौड़ा जी, उनकी टीम, कांग्रेस व उनके नेताओं, कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभारी केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत के प्रयास से वहां सरकार बनी।”

बकौल बीजेपी सासंद, “उतार-चढ़ाव और संकट के दौर से गुजर कर राज्य में जेडीएस-कांग्रेस की सरकार बनी। सभी को इसके लिए बधाई। आप सब ने संविधान और न्यायपालिका का पालन किया, जिसके लिए मैं आपको शुक्रिया कहूंगा। खासकर आप किसी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल नहीं हुए।”
शत्रु ने आगे जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को सतर्क रहने की सलाह दी। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी से संभल कर रहे। उनके मुताबिक, “आप लोगों को शिकारियों और तथाकथित किंग कॉन्ग और उसकी टीम से बचकर रहना होगा। उम्मीद है कि इस नाजुक मगर आकर्षक सरकार को आने वाले पांच सालों तक सही से चलाया जाएगा।”
देखिए लोगों ने बीजेपी सांसद को कैसे ट्रोल किया-




