बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर सफर करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इसे उन्होंने योगी का एक्सप्रेसवे बताया। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेकर मजा लेने लगे। उनके इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही है।
दरअसल तेजस्वी सूर्या ने लखनऊ से कन्नौज की ओर सफर करते हुए एक वीडियो शेयर किया। 10 सेकंड के वीडियो में वह राहत फतेह अली खान का गाना भी सुन रहे हैं। इसको लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स उन पर तंज कस रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि अगर योगी जी ने सुन लिया कि आप फतेह अली खान का गाना सुन रहे हैं तो आपका नाम बदल देंगे। वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि यह हाईवे अखिलेश की सरकार में बना था।
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि इस बंदे को पता नहीं, ये एक्सप्रेस वे बनाया किसने? पाकिस्तानी सिंगर का गाना सुन रहा है। राष्ट्रीय द्रोही घोषित करो इसे, योगी जी। रणविजय सिंह नाम के यूजर ने इस वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा कि अखिलेश यादव के काम का प्रचार करते बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या। शोभित तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा कि झूठ की दुकान को कोई बताए कि यह अखिलेश यादव की देन है।
दिव्या नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि पाकिस्तानी सिंगर का गाना सुन रहे हैं? बड़े देशद्रोही व्यक्ति हैं। सौरभ शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इनका जनरल नॉलेज कमजोर है। सयक नाम के एक यूजर लिखते हैं कि इस एक्सप्रेस वे का उपयोग मैंने तभी कर लिया था जब योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं बने थे। यह अखिलेश यादव का प्रोजेक्ट था।
पुनीत कुमार सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया – गाड़ी में गाना राहत फतेह अली खान का बज रहा है। वो राहत फतेह अली खान जिन का बायकॉट तेजस्वी सूर्या समेत पूरी बीजेपी करती है। जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश की सरकार में आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया गया था। इसका उद्घाटन तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने किया था।