केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के गृह मंत्री बनने पर सोशल मीडिया में तरह-तरह के जोक्स शेयर किए जा रहे हैं। आम ट्विटर यूजर्स के अलावा अब राजनेता भी खूब मजे ले रहे हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने अमित शाह और उमर खालिद से जुड़ा जोक शेयर किया। यूजर्स उनके इस माजकिया ट्वीट पर जमकर मजे ले रहे हैं।

रविवार (2 जून, 2019) को भाजपा नेता ने ट्वीट कर लिखा, ‘उमर खालिद: हर घर से अफजल निकलेगा। अमित शाह: क्या निकलेगा? उमर खालिद: अफसर… अफसर निकलेगा मोटा भाई, आपने क्या सुना??’ दरअसल जेएनयू के छात्र रहे उमर खालिद पर आरोप है कि उन्होंने परिसर में देश विरोधी नारे लगाए। उधर सोशल मीडिया का एक खेमा मानता है कि अमित शाह पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह की तरह कड़ी निंदा नहीं करेंगे। वो कड़ी कार्रवाई करने वाले नेता हैं।

शाह और खालिद से जुड़े जोक पर ट्विटर यूजर अनवीश गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा, ‘मोटा भआई आ गया है। हां बताओ भाई… किसको चाहिए आजादी???’ विक्रांत सिंह लिखते हैं, ‘ये कतई कैडे वाला जोक था।’ केसी राउत लिखते हैं, ‘हिंदुस्तान को दशकों से ऐसे गृह मंत्री की जरुरत थी। शाह 21वीं सदी के सरदार पटेल हैं।’

योगेश राठौड़ लिखते हैं, ‘हर घर से कुछ ना कुछ निकालाने वालो के मुंह से भी कुछ नहीं निकलेगा अभी।’ शशि रंजन कुमार लिखते हैं, ‘पत्थरबाज व रोहिंग्या अपना बोरिया बिस्तर बांध लें, नए गृहमन्त्री 2002 वाले अमित शाह हैं, और इन्हें कड़ी निन्दा बिल्कुल नहीं आती।’