बीजेपी सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों के जरिए अक्सर ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। एक ऐसा ही बयान उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए उन पर तंज कसने लगे।
फेसबुक पर कही यह बात : बीजेपी सांसद ने अपने फेसबुक हैंडल से हाथों में हथियार लिए एक विशेष समुदाय के लोगों की तस्वीर शेयर करते हुए कमेंट किया कि आपके गली मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए तो इससे बचाने का कुछ उपाय है आपके पास? अगर नहीं है तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : वसीम अकरम त्यागी नाम के फेसबुक हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ लगता है योगी महाराज से कोई खुन्नस है आपकी, जो उनके राज्य का लॉ और आर्डर बिगाड़ना चाहते हैं। खैर जरा संभल कर बोलिए। योगी 2.0 में नखरे टी बाबाओं को भी नहीं बख्शा जा रहा है।’ कमलेश नाम के यूजर लिखते हैं – आपको अपनी ही सरकार की पुलिस पर भरोसा नहीं है क्या?
अजीत सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा कि धनुष और बाण तो हमारे महान संस्कृति का हिस्सा रहा है। इसके कारण ही हमने दानों पर विजय पाई है। इंकलाब हुसैन ने टि्वटर अकाउंट से साक्षी महाराज के बयान पर लिखा कि ऐसे ही सांसद प्रधानमंत्री बनते हैं। इनकी कही बात पर पुलिस वाले एक्शन भी नहीं लेते हैं। देश के सौहार्द को बिल्कुल ही बिगाड़ दिया है।
विकास श्रीवास्तव नाम के ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया, ‘ जब भाजपा के विधायक ही योगी आदित्यनाथ की पुलिस पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो आम जनता क्यों करें? अगर उत्तर प्रदेश पुलिस भरोसा बनाए रखना चाहती है तो सबसे पहले सड़क जी महाराज पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उचित कार्रवाई करे।’ ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा कमेंट किया गया – योगी आदित्यनाथ की पुलिस इन जैसे लोगों पर एफआईआर क्यों नहीं करती है?