राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रंजीता कोली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक स्कूल कार्यक्रम में पहुंचीं बीजेपी सांसद ने कहा कि 15 अगस्त को देश को संविधान मिला था। भाजपा सांसद के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ले रहे हैं।

सांसद ने कही ऐसी बात

सांसद रंजीता कोली ने स्कूल के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज 15 अगस्त 2022 भारतवर्ष में 76 वां स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन ही हमारे देश को अपना संविधान मिला था, यह संविधान ही है जो भारत के सभी जातियों के लोगों को एक दूसरे से जुड़े रखता है। इस अवसर पर सभी देशवासियों को और यहां उपस्थित सभी को स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

बीजेपी सांसद ने आगे कहा – पूरे देश में मनाया जा रहा है स्वतंत्रता दिवस

बीजेपी सांसद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरीके से हम लोग कह सकते हैं 76वां गणतंत्र दिवस… जिस तरीके से आज आजादी का 75 वां दिवस मनाया जा रहा है क्योंकि जिस तरीके से हमारे महापुरूषों ने यह लड़ाई लड़ी थी और लड़ाई लड़ते-लड़ते व शहीद हो गए थे और जो आज 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। उसमें हम कह सकते हैं कि हमारे पुरखों ने जो कुर्बानियां दी थी, उनके तहत ही हमें आजादी मिली थी। आज हम देखते हैं कि सभी जगह छोटे-छोटे बच्चों और पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।

यूजर्स ने किया ट्रोल

कांग्रेस नेत्री सदफ जफर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘ये हालत है इनकी, बस राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ लीजिए इनसे।’ आसिफ कुरेशी नाम के एक यूजर ने लिखा कि हिंदू मुस्लिम से फुर्सत मिले तब तो कुछ सीखेंगी। सौरभ गुप्ता नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ‘ इसमें सांसद महोदया की क्या गलती है, वह तुम लिखा हुआ पढ़ रही हैं।’ अभिनव शुक्ला नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ऐसे लोग दूसरों की देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं। सूरज सिंह नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – मैडम को किसी ने गलती से 26 जनवरी वाली स्पीच पकड़ा दी है।

अनिकेत शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि इतने तेजस्वी लोगों को प्रधानमंत्री जी कहां से ढूंढ कर लाते हैं। शादाब नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, ‘ये लगता है कि अपनी कंगना बहन की बहुत बड़ी फैन हैं, उन्हीं के नक्शे कदम पर चल कर उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को संविधान मिला। हमारे पास कितने तेजस्वी लोग हैं।’ राज नाम के एक यूजर लिखते हैं कि मैडम का अच्छे स्कूल में दाखिला कराया जाए, इनको हिंदू मुस्लिम से फुर्सत हो तब तो देश पर कुछ पढ़ें.