BJP MP Maneka Gandhi allegations against ISKCON: भाजपा सांसद मेनका गांधी ने धार्मिक संगठन ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस’ पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ISKCON देश के लोगों के साथ बड़ा धोखा कर रहा है। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि कि ISKCON की गौशालाओं में गायों की स्थिति बेहद खराब है और कसाईयों को गाएं बेची जाती हैं। सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मेनका गांधी ने कहा, “इस्कॉन देश में सबसे बड़ा धोखेबाज है। यह गौशालाओं का रखरखाव करता है और भूमि सहित सरकार से कई लाभ प्राप्त करता है।” उन्होंने कहा कि मैं आंध्र प्रदेश में इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला में गई थी, जहां ऐसी कोई गाय नहीं मिली जो दूध न देती हो या बछड़े न देती हो। पूरी डेयरी में एक भी सूखी गाय (जो दूध ना देती हों) नहीं थी। एक भी बछड़ा नहीं था। इसका मतलब है कि सभी बिक गईं।”

ISKCON पर मेनका गांधी का बड़ा आरोप

मेनका गांधी ने इस्कॉन पर आरोप लगाया, “इस्कॉन अपनी सारी गायें कसाइयों को बेच रहा है। वे जितना ये सब करते हैं उतना कोई नहीं करता। और वे सड़कों पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ गाते हैं। फिर कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है। शायद, किसी ने भी इतने मवेशी कसाईयों को नहीं बेचे हैं जितने उन्होंने बेचे हैं।”

सोशल मीडिया पर मेनका गांधी का यह वीडियो वायरल हुआ तो इस्कॉन की तरफ से जवाब दिया गया। इस्कॉन की तरफ से मेनका गांधी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा गया कि वह खुद जानवरों के लिए लड़ती हैं और हम तो बड़ी संख्या में गायों की सेवा करते हैं। हम उनके इस बयान से आश्चर्यचकित हैं। इतना ही नहीं, इस्कॉन की तरफ से गौशाला की तस्वीरों को शेयर किया गया। साथ में सांसद, डॉक्टर और विधायक द्वारा गौशाला के संबंध में लिखी गई चिट्ठी को भी साझा किया गया है।

मेनका गांधी द्वारा इस्कॉन पर आरोप लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वरिष्ठ नेता और भाजपा सांसद मेनका गांधी के इस आरोप को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच होनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इस्कॉन अगर ऐसा कर रहा है तो वाकई ये बहुत बड़ा धोखा है, सच्चाई सामने लाने के लिए आरोपों की जांच होनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘सांसद महोदय ने इस बात को सदन में क्यों नहीं उठाया? सरकार में हैं, सत्ता इनकी है तो इंटरव्यू में ऐसे आरोप क्यों लगा रही हैं।’