30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम टेलीकास्ट किया गया था। भाजपा के तमाम नेताओं को कार्यक्रम को सुनने और लोगों तक जानकारी पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाती है। इसी बीच उत्तराखंड बीजेपी के महामंत्री का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि सांसद से ही संपर्क नहीं हो पा रहा है।
उत्तराखंड प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पत्र के विषय में लिखा है, “प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम” के संबंध में! इसमें सांसदों के नाम और उनकी मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए उपस्थिति को लेकर जानकारी दी गई है। टिहरी से सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के नाम के आगे लिखा गया है, “संपर्क नहीं हो पा रहा है।”
सोशल मीडिया पर यह पत्र वायरल है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पत्रकार उमेश कुमार ने लिखा, “भाजपा का अपने सांसद से संपर्क नहीं हो पा रहा तो जनता का हो पा रहा होगा क्या?” माही नाम के यूजर ने लिखा कि हमने आज तक अपनी सांसद माला राज्य लक्ष्मी की शक्ल तक नहीं देखी है, लोग पता नहीं क्यों ऐसे अंधभक्त हो रखे हैं फिर भी वोट उन्हीं को देते हैं। गजेश लखवार नाम के यूजर ने लिखा कि टिहरी सांसद तो अपने प्रचार के दौरान देखी गई थी, तब से आज तक उसके अपने संसदीय क्षेत्र में दर्शन नहीं हुए और जब उनके किसी को दर्शन ही नहीं हुए तो संपर्क भी कहां से होगा?
उपेंद्र रावत नाम के यूजर ने लिखा कि ये महोदया ना तो सरकार के संपर्क मे हैं और ना जनता के, लगता है लापता हो गई हैं अब 2024 मे इनके दर्शन हो सकेंगे।विपिन परिहार नाम के यूजर ने लिखा कि सिर्फ नाम की सांसद हैं माला राजलक्ष्मी शाह। राजा और महारानी वाला दौर खत्म हो गया अब, ये कब तक महारानी बनी रहेंगी? उत्तराखंड की जनता के साथ इनका कोई संबंध भी है क्या? एक यूजर ने लिखा कि चुनाव के वक्त पोस्टर में इनकी तस्वीर दिखाई दे जाती है, चुनाव खत्म होने के बाद ये फिर गायब हो जाती हैं।
कहा जा रहा है कि उत्तराखंड बीजेपी के कई नेताओं में मनमुटाव चल रहा है। हालांकि संसदीय क्षेत्र में अनुपस्थिति को लेकर पहले भी सांसद माला राज्य लक्ष्मी लोगों के निशाने पर चुकी हैं। वहीं उत्तराखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी ने कहा है कि सांसद पार्टी के संपर्क में है। यह पार्टी का आंतरिक पत्र है जिसे वायरल कर बेवजह विवाद खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।