भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी ने गांधी पर कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘हाथ’ को आशीर्वाद के हिंदू प्रतीक से जोड़ने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने ता एस प्रकाश ने मीडिया से कहा, ”सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के अनुसार, किसी धार्मिक प्रतीका इस्तेमाल राजनैतिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता। यहां उन्होंने (राहुल) ने इसका उल्लंघन किया है।” प्रकाश ने कहा कि पोलिंग बूथ के भीतर पार्टी का चुनाव चिन्ह नहीं ले जा सकते लेकिन ‘हाथ’ हमेशा वोटरों के साथ रहेगा। तो जब वह पोलिंग बूथ के अंदर जाएंगे तो हाथ दिखते रहेंगे जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायत पत्र पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के भी हस्ताक्षर हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने शिकायत को बेहद गंभीरता से लिया है और वे जरूरी कदम उठाएंगे।
नकवी ने कहा, ”अपने बयान के जरिए वे (राहुल गांधी) कहना चाहते हैं कि अगर आप उनके चुनाव चिन्ह के लिए वोट कर रहे हैं, तो आप अपने धर्म के लिए वोट कर रहे हैं। यह भष्ट कोशिशों का मामला है और चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। उनका (कांग्रेस) चुनाव चिन्ह सीज किया जाना चाहिए।” राहुल गांधी ने बीजेपी की शिकायत के बाद ट्वीट कर कहा कि भाजपा को डरना नहीं चाहिए। उन्होंने इस खबर का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ”Dear BJP, डरो मत”
Dear BJP, डरो मत https://t.co/86DEihprtr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 17, 2017
राहुल गांधी ने 11 जनवरी को नई दिल्ली में कहा था कि उनकी पार्टी का दर्शन लोगों को भयमुक्त होने को कहता है जबकि भाजपा का दर्शन लोगों में ‘भय’ और ‘डर’ पैदा करने वाला है। राहुल ने कहा, ‘यह दो दर्शन के बीच की लड़ाई है । यह कोई नई लड़ाई नहीं है । यह लड़ाई हजारों वर्षो पुरानी है। कांग्रेस पार्टी का दर्शन कहता है कि भयभीत नहीं हों । दूसरा दर्शन कहता है कि भयभीत करो, डराओ।’
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘ ये लोग (भाजपा और आरएसएस) सोचते हैं कि वे लोगों के बीच भय और घृणा फैला कर शासन कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी इन्हें परास्त करेगी और सत्ता से हटा देगी । हम उनसे (भाजपा और आरएसएस) से घृणा नहीं करते हैं लेकिन हम उनकी विचारधारा को परास्त कर देंगे।’

