देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां आज उत्तराखंड के हरिद्वार में विसर्जित की गई। पूरे देश ने जनरल बिपिन रावत और उनके साथ शहीद हुए 11 अफसरों को नम आंखों से विदा किया। ऐसे में कानपुर देहात से बीजेपी विधायक विनोद कटियार की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मुस्कुरा रहे हैं।

पूर्व आईएस सूर्य प्रताप सिंह ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कल नशेड़ी पत्रकार की श्रद्धांजलि देखी। आज कानपुर के बीजेपी विधायक विनोद कटियार की खिलखिलाती श्रद्धांजलि देख लो। मुलायम सिंह यादव (@Mulayam50754646) नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि किस तरह से यह खिलखिला कर हंसते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। क्या विधायक का यही राष्ट्रवाद है?

मीना कोटवाल नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा कि बीजेपी विधायक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रशांत शुक्ला (@journoPrasant) नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि शहीदों के अपमान में बीजेपी मैदान में….यह कानपुर देहात के बीजेपी विधायक विनोद कटियार हैं। यहां श्रद्धांजलि सभा में आए थे… देखिए कैसे हंस रहे हैं। ऐसे लग रहा है जैसे बेटे की बारात में द्वारचार करा रहे हैं। प्लीज डूब मारिये आप। विनोद कापड़ी ने लिखा कि विधायक जी की मुस्कान।

सुरेंद्र कुमार (@surendra_kumar) नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि इनकी खिलखिलाती हुई बेशर्मी पर बीजेपी और RSS को नाज़ होगा। महेंद्र शर्मा (SeemaSh90569) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि इन्हें सिर्फ इतना ही पता है कि फोटो खिंचाने के लिए मुस्कराते हैं, स्थिति क्या है उसकी समझ नहीं इसलिए भाजपा में है?

सुमंत (@Sumant35657) नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि यह वोट जीवी लोग हैं इनके ऊपर कोई असर नहीं पड़ने वाला यह तो हमेशा लाशों पर राजनीति करते हैं। विशाल कुमार नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि शर्म मर जाती है तब ऐसे लोग ऐसा कर पाते हैं। मोहसिन हामिद अंसारी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ये लोग सत्ता के नशे में इतने बेशर्म हो चुके हैं कि इन्हें किसी का दुख न दिखाई देता है और न महसूस होता है।