मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमाकांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले उमाकांत शर्मा ‘छम्मक-छम्मक’ गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनके वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स चुटकी लेते हुए कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल
विधायक उमाकांत शर्मा सोशल मीडिया पाए वायरल हो रहे वीडियो में छम्मक छम्मक… सेठ नाचे रे, सेठानी नाचे…. गाने पर गजब के अंदाज़ में थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बालाएं मंच पर नाच रही हैं और बीजेपी विधायक नीचे ठुमका लगा रहे हैं। अब इस वीडियो को देखते हुए कुछ कुछ कई तरह के सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग विधायक के डांस की तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
कांग्रेस नेत्री अनुमा आचार्य ने वीडियो शेयर कर लिखा- मध्यप्रदेश के BJP विधायक उमाकांत शर्मा के लच्छन – सुलच्छन। फिल्ममेकर केआरके ने इस वीडियो पर कमेंट किया,’हाहाहा, क्या बढ़िया डांस किया है।’ @Sarfara76611737 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि क्या गजब का वीडियो है? मस्त नाच रहे हैं। @shahzadRao53 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि विधायक जी तो अच्छे डांसर निकले।
@awanish_INC नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि अमृतकाल चल रहा है, कुछ भी हो सकता है। @ajay_meena08 नाम के एक यूजर ने कहा- गोरी नाचे रे नागोरी नाचे…. गीत पर छम्मक छम्मक करते ये हैं बीजेपी विधायक पंडित उमाकांत शर्मा। मतलब चुनाव सिर पर आ गए हैं। @deepak_j नाम के एक यूजर ने लिखा कि भइया शानदार डांस का आनंद लो। @LearnersWorld1 नाम के एक यूजर ने कहा- चाल चरित्र चेहरा।
जानकारी के लिए बता दें कि कभी अपने बिगड़े बोल के कारण तो कभी राजनीतिक बयानों के चलते मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहे हैं। बजट सत्र के दौरान विधायक उमाकांत शर्मा ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की तहत बनी सड़कों पर कई तरह के सवाल उठाए थे। अपनी ही सरकार को घेर कर उमाकांत शर्मा प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बन गए थे।