बिहार भाजपा विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि आज अगर हम और आप जिंदा है तो ये नरेंद्र मोदी की देन है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेताओं समेत आम लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या बोल रहे हैं भाजपा विधयाक?
वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा विधायक और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सुतार राय कहते नजर आ रहे हैं कि ‘हर तरफ विकास काम हो रहा है, अभी और विकास की जरूरत है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सरकार एक व्यवस्था के जरिये काम कर रही है, सही दिशा में काम हो रहा है।’
“आज हम जिंदा हैं तो ये मोदी की देन है”
राम सुतार राय ने कहा कि ‘पिछले दो तीन सालों में कोरोना की वजह से व्यवस्थाएं गड़बड़ हुई हैं। बहुत सारे देशों में स्थिति अभी भी खराब है। आप पाकिस्तान की हालत देख लीजिये। कई देशों में आज भी स्थिति खराब है। आप ने टीवी के माध्यम से सब देखे होंगे लेकिन आज हम सभी जिंदा हैं, ये नरेंद्र मोदी की देन है। अगर वो वैक्सीन का आविष्कार न करते तो स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।’
भाजपा विधायक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रवीण पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर बीजेपी की जगह कांग्रेस सरकार केंद्र में होती तो शायद कोविड के कारण अब तक आधा भारत निपट चुका होता।’ रिजवान खान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘और जो ये सीधे खड़े होकर बोल रहे हैं वो कांग्रेस की देन है, पोलियो ड्रॉप न पीए होते तो आड़े तिरछे खड़े होकर बोल रहे होते।’
देखिए वीडियो
आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम तो अभी तक सुनते आ रहे थे कि हर इंसान का जीना मरना भगवान के हाथ में है। हर इंसान की डोर भगवान की देन है। उसे कितना जीना है कितना मरना है यह सब उसकी इच्छा पर है, अब ये बीच में कौन आ गया?’ अतुल कुमार सेठ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस प्रकार की मूर्खतापूर्ण बातें सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के विधायक ही कर सकते हैं क्योंकि शायद उनको संघ में और पार्टी में इसी प्रकार की सीख दी जाती है।’
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि “अगर आप सभी आज जिंदा है तो वह नरेंद्र मोदी की देन है” BJP MLA, Thank You Modi ji, इस पर भी GST देना है?” बता दें कि बिहार सरकार के राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने शुक्रवार को हैदराबाद से आये बीजेपी एससी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एस. कुमार औराई विधानसभा के सभी में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।