BJP Manifesto for Lok Sabha Elections 2019: सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार (8 अप्रैल) को दिल्‍ली स्थित मुख्‍यालय से 2019 आम चुनाव के लिए अपना ‘संकल्‍प पत्र’ जारी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्‍त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज समेत शीर्ष भाजपा नेता इस अवसर पर मौजूद रहे। मुख्‍यालय में लोकार्पण समारोह के लिए जो मंच बनाया गया, उसपर सिर्फ नरेंद्र मोदी का चित्र लगा था। पार्टी के संस्‍थापक नेताओं- दीनदयाल उपाध्‍याय, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी की तस्‍वीरें कार्यक्रम से नदारद रहीं।

यहां देखें भाजपा के ‘संकल्‍प पत्र’ की प्रमुख बातें

सोशल मीडिया पर तस्‍वीरें आनी शुरू हुईं तो लोग भाजपा की आलोचना करने लगे। अविषेक सिंह नाम के यूजर ने कहा कि ”मैं हैरान नहीं होऊंगा अगर उनके (बीजेपी) घोषणापत्र में सिर्फ पीएम मोदी की तस्‍वीर हो।”

हालांकि कुछ लोगों ने कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम की तस्‍वीरें भी साझा कीं। इनमें भी मंच के पीछे पोस्‍टर में राहुल गांधी के अलावा किसी और नेता का चित्र नहीं था। हालांकि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र के बैक कवर पर श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्‍याय, अटल बिहारी वाजपेयी की तस्‍वीर छापी है।

कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने की तस्‍वीर (File Photo : PTI)
बीजेपी के ‘संकल्‍प पत्र’ का बैक कवर।

राजनाथ ने ‘संकल्‍प पत्र’ की मुख्‍य बातों को रेखांकित करते हुए कहा कि “हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी। आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे। सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी।”

गृहमंत्री ने कहा, “देश के सभी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा। छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना लाएंगे।”

गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के लिए राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में पार्टी ने संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) समिति बनाई थी। इसके तहत देशभर में करीब 7500 सुझाव पेटियों, 300 रथों एवं इलेक्ट्रानिक माध्यमों से सुझाव प्राप्त किये गए थे।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019