पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से सांसद रहे बाबुल सुप्रियो ने पिछले दिनों टीएमसी का हाथ पकड़ लिया। दूसरी तरफ बीजेपी ने भी दिलीप घोष को पश्चिम बंगाल में अध्यक्ष पद से हटाते हुए सांसद डॉ सुकांत मजूमदार को नया अध्यक्ष बनाया और दिलीप घोष को आलाकमान ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया है। इसी विषय पर बात करते हुए बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने कहा कि मैं बिकाऊ नहीं हूं जो टीएनसी जॉइन करूंगी। इसके साथ ही यह भी कहा कि बाबुल सुप्रियो के जाने से उन्हें दुख है।
आज तक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने डॉ सुकांत मजूमदार को बंगाल में बीजेपी का अध्यक्ष बनाने पर कहा कि यह 3 साल का टाइम होता है। यह स्वभाविक है इसे होना ही था। जब उनसे सवाल पूछा गया कि बीजेपी के लिए यह कठिन समय है? आप के बड़े-बड़े नेता बीजेपी छोड़कर टीएनसी ज्वाइन कर रहे हैं?
इसके जवाब में रूपा गांगुली ने कहा कि जब हम 2015 में आए थे तो क्या बीजेपी के लिए आसान समय था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए कभी भी आसान समय नहीं था। उन्होंने कहा कि जब मैंने बीजेपी महिला मोर्चा की जिम्मेदारी संभाली थी तो वह आसान समय था? उन्होंने कहा कि राजनीति में बहुत अपमान झेलना पड़ता है और अगर यहां आए हैं तो यह सब सोच समझ कर आए हैं।
रिपोर्टर ने जब उनसे सवाल किया कि बाबुल सुप्रियो के टीएमसी ज्वाइन करने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आप भी ममता बनर्जी के साथ जा सकती हैं? उन्होंने कहा कि जो ये कहने वाले लोग हैं उनसे जाकर पूछिए। मेरा नाम तो इलेक्शन के पहले से ही लिया जा रहा है कि मैं टीएमसी जॉइन करूंगी। उन्होंने कहा कि अरे सब लोग बिकाऊ थोड़ी ना होते हैं।
उनके इस जवाब पर पूछा गया कि क्या आप कह रही हैं कि बाबुल सुप्रियो बिकाऊ हैं? इसके जवाब पर रूपा गांगुली ने कहा कि कुछ तो हुआ होगा उनका मन खराब हुआ होगा। कुछ सेंटीमेंट ने उसको आघात किया होगा। यह फैसला उसने खुद लिया है तो मैं या नहीं बता सकती हूं की वह क्यों टीएमसी में चले गये हैं। उनके टीएमसी जाने से मैं दुखी हूं। मेरे वह अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे।