महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। हालांकि 5 अगस्त को काले वस्त्र पहनकर कांग्रेस नेताओं के विरोध प्रदर्शन को बीजेपी ने राम भक्तों का अपमान बता दिया। इस मामले को लेकर भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा तो कांग्रेस नेता ने भी इस पर जवाब दिया है। 

कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या बोले रवि शंकर प्रसाद?

रवि शंकर प्रसाद ने आज तक चैनल से बात करते हुए कहा कि संसद में महंगाई पर बहस हुई, कांग्रेस ने क्या-क्या आरोप नहीं लगाया। वित्त मंत्री ने भी जवाब दिया लेकिन राहुल गांधी ने बहस में शामिल क्यों नहीं हुए? और अब कह रहे हैं कि हमें बोलने नहीं दिया जा रहा है। पांच अगस्त को ही इन्होने ये सब क्यों किया?’ रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ‘महंगाई तो एक बहाना है, असली मकसद ईडी को डराना और धमकाना है। हम भी उनकी तरह प्रदर्शन करेंगे तो हम पर वही कानून लगेगा। वो सेंसटिव इलाका है कैसे वो पीएम मोदी का घर घेरने की बात करते हैं? हमने तो कभी नहीं कहा कि इंदिरा गांधी जी का घर घेरेंगे! छटपटाहट का कारण एक ही है कि हमारे खिलाफ कार्रवाई ना हो।’

राहुल गांधी पर ऐसे कसा तंज

रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि ‘अब देश बदल गया है, अब देश अलग नजरिये से सोचता है कि तुम किस खानदान के हो।  उन्होंने कहा कि स्टार्टअप कुछ नहीं है। बताइए, भारत का स्टेटअप दुनिया में झन्डा लहरा रहा है। सौ-सौ स्टार्टअप यूनिकॉर्न हो गये हैं। अब पता नहीं कि राहुल गांधी यूनिकॉर्न का कितना मतलब जानते हैं। यूनिकॉर्न का मतलब है कि आपका रेवेन्यु 1 बिलियन डॉलर मतलब 7 हजार करोड़ है! भारत के बच्चे झंडा गाड़ रहे हैं और ये कहते हैं कि स्टार्टअप कुछ नहीं है।’

कांग्रेस नेता ने भी खिंचाई करते हुए दिया जवाब

रवि शंकर प्रसाद के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि ‘इस्तीफा प्रसाद जी, Unicorn का मतलब ‘Revenue’ नहीं, किसी व्यवसाय की ‘Valuation’ होता है। अब तो आप मंत्री भी नहीं रहे, अब तो आसमां की तरफ मुंह करके थूकना बंद कीजिये।’ इस पर शुभम मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राहुल गांधी को जितना भी बुरा भला कह लें, इसके अलावा भी जो बन पड़े कर लें, कैबिनेट में रविशंकर प्रसाद की वापसी नहीं होगी। निकाले गयें हैं।’

एक यूजर ने लिखा कि पोस्ट करने से पहले थोडा पढ़ भी लिया करें, unicorn का सही मतलब वैल्यूएशन ही होता है।’ रजत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यूनिकॉर्न 1 बिलियन डॉलर से अधिक की वैल्यू के साथ किसी निजी स्टार्ट अप कंपनी का वर्णन करने के लिए वेंचर कैपिटल इंडस्ट्री में प्रयोग किया जाने वाला एक शब्द है।’ सोनू कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहुत दिनों बाद तो रविशंकर प्रसाद जी बड़ी जिम्मेदारी के साथ बोल रहे थे और आप लोग गलती पकड़ लिए, ये अच्छी बात नहीं है।’