दीपावली नजदीक है, दीपावली में पटाखे फोड़ने और मिठाइयां खाने-बांटने का चलन है। हालांकि कुछ लोगों को पटाखे से इतना डर लगता है कि वह उसे जलाना भी नहीं चाहते। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिहार के एक बीजेपी नेता पटाखा जलाने के बाद इतनी तेजी से भागते हैं कि शरीर का संतुलन खोकर वह गिर पड़ते हैं, आस-पास के लोग आकर उन्हें उठाते हैं।

जब नेता जी के गिरते ही फटा पटाखा

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ भाजपा नेता विनय सिंह फुटबॉल मैच का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन के लिए वह पटाखा जला रहे थे, पटाखे में आग लगाने के बाद वह तेजी से पीछे की तरफ भागने लगे और गिर पड़े। वीडियो तीन अक्टूबर का बताया जा रहा है। ग्राउंड में मौजूद लोगों ने इस पूरे घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वहां मौजूद लोगों ने पूर्व विधायक को उठाया। उसके बाद उनके गिरते ही पटाखा फूटा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@gopalsinghrjpm यूजर ने लिखा कि जल्द ही सभी लोग ऐसे ही मुंह के बल गिरेंगे। बस आम जनता का सब्र का बांध टूटने ही वाला है। रवि नारायण नाम के यूजर ने लिखा कि जब खेल का उद्घाटन खेलने के बजाए धमाके से करेंगे तो यही होगा, देखने वाली बात यह है कि विधायक जी मुंह के बल धड़ाम पहले हुए, धमाका बाद में हुआ, अगर पहले धमाका हुआ रहता तो..?

@mahipraj यूजर ने लिखा कि पटाखा जला कर जैसे ही नेताजी भागने की कोशिश किए, बस वैसे ही उनका पोपट हो गया और धड़ाम से गिर पड़े। @NoQtiyapa यूउजर ने लिखा कि हर आदमी बम में माचिस दिखाने के बाद पीछे हटता है, उनका संतुलन बिगड़ गया और लोगों के लिए वो मजाक उड़ाने का मसाला बन गए, ये किसी के भी साथ या किसी के भी घरवालों के साथ हो सकता है।

बता दें कि विनय सिंह बिहार, भारतीय जनता पार्टी के कद्दवार नेता है। फिलहाल वह बिहार बीजेपी में अनुशासन समिति के अध्यक्ष हैं। लोगों की मानें तो खुद भी फुटबॉल और बॉलीवाल के खिलाड़ी रह चुके हैं। विनय सिंह की चर्चा उस वक्त खूब हुई थी जब उन्होंने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी को चुनाव में पटखनी दी थी।