दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भारतीय करेंसी पर गणेश और लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग की तो इस पर विवाद खड़ा हो गया। केजरीवाल के इस मांग का विरोध भी हो रहा है और नेताओं द्वारा लगातार अलग-अलग लोगों की तस्वीर नोटों पर छापने की मांग भी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता राम कदम ने करेंसी पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने की मांग की तो आप नेता संजय सिंह ने इसको लेकर तंज कसा है।

राम कदम ने ट्वीट कर की मांग

महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम ने ट्वीट कर लिखा कि ओछी राजनीति से प्रेरित कुछ नेताओं ने मांग की कि देवी-देवताओं की तस्वीर नोट पर होनी चाहिए, यह मांग चुनाव देखकर की गई है। किंतु वे दिल की ईमानदारी से बात करते तो देश उसे स्वीकार करता, पर उनका अतीत बताता है कि उन्हे केवल चुनाव में हमारे देवी देवता याद आते हैं। यद्यपि हमारे महापुरुष शिवाजी महाराज, बाबा साहेब आंबेडकर, सावरकर की तस्वीर देश के करोड़ों लोगों को प्रेरणा देगी। इस बात को कोई नकार नहीं सकता, वे हम सभी के लिए वंदनीय हैं।

नरेंद्र मोदी की तस्वीर नोट पर लगे- राम कदम

राम कदम ने आगे लिखा कि हमारे देश को विश्व गौरव दिलाने वाले आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का महान त्याग, समर्पण परिश्रम की निरंतर पराकाष्ठा हम कैसे नकार सकते हैं, न केवल देश बल्कि सारा विश्व मोदीजी के भारत को महान बनाने के प्रयासों को याद करेगा। अंत में राम कदम ने शिवाजी महाराज, बाबा साहेब आंबेडकर, सावरकर और नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी एडिट किए नोटों को शेयर कर लिखा कि अखंड भारत.. नया भारत.. महान भारत, जय श्रीराम .. जय मातादी !

राम कदम की इस मांग पर आप सांसद संजय सिंह ने लिखा कि देखिए सच सामने आ गया, जब मैने कहा तो मीडिया ने यक़ीन नहीं किया। BJP नोटों पर सावरकर और मोदी की फ़ोटो लगाने की तैयारी कर रही है इसीलिए भगवान गणेश-लक्ष्मी की फ़ोटो का विरोध कर रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर मांग करते हुए लिखा है कि यह देश के 130 करोड़ लोगों की इच्छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ श्री गणेश जी और लक्ष्मी जी की तस्वीर होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल अपनी इस मांग के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों के निशाने पर आ गए हैं