केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़ ने इस योजना को युवाओं के लिए लाभकारी बताया। जिस पर राष्ट्रीय जनता दल भड़क गई। उन्होंने राज्यवर्धन राठौड़ से सवाल किया कि मंत्री बनकर आप सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं रहे थे।

बीजेपी नेता ने कही यह बात : बीजेपी नेता ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से ‘जनसत्ता’ की एक खबर को शेयर करते हुए लिखा कि अग्निपथ है एक सुनहरा अवसर। रक्षा मंत्रालय का निर्णय, अग्निवीरों के लिए भारतीय तटरक्षक बल, मंत्रालय के लिए असैन्य पदों एवं रक्षा क्षेत्र के सभी 16 सर्वजनिक उद्योगों में 10% आरक्षण। यह आरक्षण पूर्व सैनिकों के वर्तमान कोटे के अतिरिक्त होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार।

आरजेडी ने किया पलटवार : राष्ट्रीय जनता लोकदल के सोशल मीडिया अकाउंट से कमेंट किया गया कि शर्म नहीं आती राज्यवर्धन राठौड़, मंत्री बनकर सरकारी सुविधाओं के हकदार सिर्फ आप ही हैं क्या? देश को सुरक्षा की गारंटी देने वालों के भविष्य की गारंटी लेने से डरते क्यों हो? केंद्रीय में आज कितने पद रिक्त पड़े हैं, कुछ पता है? बीजेपी नेता के ट्वीट पर आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए हैं।

लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं : रोहित कुमार नाम के एक यूजर ने बीजेपी नेता पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि आपने अपनी पेंशन त्याग करने के बारे में कुछ सोचा की नहीं? सुजीत चौधरी लिखते हैं – पहले आप अपनी पेंशन बंद करने के बारे में बात करिए फिर ज्ञान दीजिएगा। रविंद्र गौतम नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि आप यह कहना चाहते हैं कि 15 वर्ष वाले सैनिक का भविष्य अंधकार में था लेकिन 4 साल वाला अग्निवीर आपकी तथाकथित सुनहरी योजना से भविष्य उज्जवल करेगा?

हाल में ही यह वीडियो हुआ था वायरल : एक टीवी इंटरव्यू में पहुंचे राज्यवर्धन राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उनसे एक युवक ने सवाल किया था कि सांसद विधायक जितनी बार चुने जाते हैं, कितनी बार उनको पेंशन मिलती है और छात्रों के साथ ऐसा खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि किसी को एमपी और एमएलए बनने से कोई रोक नहीं रहा।