भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने हैं। ऐसे में भारतीय नेता भी ऋषि सुनक को बधाई देने में पीछे नहीं हैं। वहीं बीजेपी ओबीसी मोर्चा के नेशनल सेक्रेटरी और भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ पार्थसारथी ने ऋषि सुनक को बधाई देते हुए एक गलती कर दी। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

बीजेपी नेता ने शेयर की ऐसी तस्वीर

डॉ पार्थसारथी ने ऋषि सुनक को बधाई देते हुए 4 तस्वीरें साझा की। एक तस्वीर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने ऋषि सुनक की जगह भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा की तस्वीर साझा कर दी। उसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ये दिवाली वाकई में बहुत खास है। केवल अयोध्या में ही दीपोत्सव का इतिहास नहीं बल्कि इंग्लैंड में भी भारतवंशी ऋषि सुनक ने एक इतिहास बना दिया है। ऋषि सुनक इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे। शुभकामनाएं और बधाइयां।’

फेक है आशीष नेहरा की तस्वीर

बीजेपी नेताओं द्वारा साझा की गई पीएम मोदी और आशीष नेहरा की तस्वीर भी गलत है। पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर रहे आशीष नेहरा नहीं हैं बल्कि इंग्लैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड केमरून हैं। यह तस्वीर 12 नवंबर 2015 की है, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन गए थे। अब सोशल मीडिया यूजर्स बीजेपी नेता की पोस्ट पर जमकर मजे ले रहे हैं।

लोगों ने यूं लिए मजे

यूपी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बीजेपी नेता के ट्वीट का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा गया यानी ऋषि सुनक और आशीष नेहरा में कोई फर्क नहीं। फोटोजीवी साहब को खुश करने के लिए ये मार्फिग ही कम से कम ठीक-ठाक कर ली होती। वाह रे भाजपा, वाह रे भाजपाई। लेखक अभिषेक मुखर्जी ने बीजेपी नेता के ट्वीट पर चुटकी लेते हुए पूछा – यह मजाक कर रहे हैं या यह सीरियस हैं? पत्रकार प्रशांत कुमार ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि लंदन दूर है… जाने में दिक्कत हो तो उत्साहित जनता आशीष नेहरा के घर ही गुलदस्ते भेज सकती है।

बीजेपी नेता के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
पीएम नरेंद्र मोदी से बात कर रहे आशीष नेहरा नहीं हैं बल्कि इंग्लैंड के तत्कालीन प्रधानमंत्री डेविड केमरून हैं।

स्नेहा नाम की एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया कि अरे भाई ऋषि सुनक को तो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए भी धन्यवाद देना चाहिए। शाहिद सिद्दिकी नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा – ऋषि सुनक में बहुत सारे टैलेंट भरे हुए हैं, उन्होंने तो भारतीय नेशनल टीम के लिए खेला भी है। इम्तियाज नाम के एक यूजर लिखते हैं – भैया जरा चौथी वाली फोटो देख लीजिए।