देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुए श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) पर बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) ने भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं (Reactions) दी हैं। इस मर्डर केस को बीजेपी नेताओं ने लव जिहाद (Love Jihad) से जोड़ते हुए कहा है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Ameen Poonawala) को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने कहा कि अब लव जिहाद के मुद्दे पर देश में चर्चा होनी चाहिए। जिस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए।
आफताब ने किए श्रद्धा के 35 टुकड़े
मुंबई की रहने वाली श्रद्धा आफताब के प्यार में परिवार वालों से लड़ाई कर उसके साथ दिल्ली चली आई थी। कुछ दिन साथ रहने के बाद श्रद्धा आफताब पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उसने श्रद्धा का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया। आपदा पर आरोप है कि उसने श्रद्धा को मारने के बाद करीब 35 टुकड़ों में काटकर उसे लगभग 18 दिनों तक जंगल में फेंकता रहा। गौरतलब है कि इस निर्मम हत्या को बीजेपी के कई नेताओं ने लव जिहाद से जुड़ा है।
कपिल मिश्रा ने कही ऐसी बात
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने श्रद्धा मर्डर केस पर कहा, “दुमका की अंकिता हो या फरीदाबाद की निकिता, रिलेशन से मना किया तो हत्या। दिल्ली में श्रद्धा ने रिलेशन को कहा तब भी हत्या। बेटियां हां कहें या ना, अंजाम केवल एक। समय आ गया है, लव जिहाद पर देश भर में खुलकर चर्चा और संवाद हो।” वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Pravesh Singh) ने कहा – यह हत्या लव जिहाद के तहत की गई है और लव जिहाद की साजिश दिल्ली एनसीआर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में रची जा रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर आप लोगों को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।
गिरिराज सिंह ने उठाए सवाल
श्रद्धा वाकर मर्डर मामले पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि, “देश में लव जिहाद का मिशन चल रहा है। लोगों को ठगना, हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ जोड़ना और जोड़ कर फिर उसे इस ढंग से छोड़ देना या मौत के घाट उतार देना, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।’ जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धा के पिता ने भी बेटी के हत्यारे आफताब अमीन पूनावाला की फांसी की मांग करते हुए लव जिहाद का भी जिक्र किया है।
लोगों के रिएक्शन
मीनाक्षी शरण नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ” चर्चा भी हो और कानून भी बने। शहर – शहर में खुलकर इस विषय पर बेटियों को ज्ञान दिया जाए।’ स्वराज यादव नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – आरोपी मुसलमान है तो बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है, वरना सब चुप बैठे रहते थे। अजय शुक्ला नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, “इस मसले पर अब सरकार को कोई कानून बनाने की जरूरत है, वरना हिंदू बेटियों के साथ ऐसा ही होता रहेगा।”