भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय अपने विवादित बयानों के को लेकर अक्सर ही सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में बने रहे रहते हैं। इस बार अपने किसी बयान को लेकर नहीं बल्कि बॉलीवुड गाने पर डांस करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय और इनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय का बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल
कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के होटल में अपने मित्र किशोर चेलावत की बेटी की शादी में पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने बेटे और कई लोगों के साथ धमाकेदार डांस किया। फिल्मी गीत आ जा..आ जा..आ जा बैंड बाजा लेके आ जा पर.. और ऊंची है बिल्डिंग…पर धमाकेदार डांस किया। 66 साल के विजयवर्गीय का डांस स्टाइल देख हर कोई सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है।
कैलाश विजयवर्गीय का वायरल वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने उनके कुछ बयान याद दिलाते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इतनी उम्र में भी शानदार डांस। एक ट्विटर यूजर ने लिखा,’अभी यही किसी और ने किया होता तो बीजेपी के नेता कहते कि जनता के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय डांस कर रहे हैं।’ वहीं, एक अन्य यूजर लिखते हैं कि इतनी उम्र में भी इतना शानदार डांस, जवान लोगों को टक्कर दे रहे हैं नेता जी।
भजन गाते और एक्सरसाइज करते दिख चुके हैं कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय के जन्मदिन के अवसर पर भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह जिम में एक्सरसाइज करते नजर आये थे। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था,’श के प्रधानमंत्री अपने लिए एक घंटा निकालते हैं। देश के गृह मंत्री स्वस्थ रहने के लिए 1 घंटा निकालते हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी अपने लिए घंटा निकालते हैं। आप अपने लिए एक घंटा निकालिए। लोग कहते हैं कि हम बहुत बिजी हैं, हम अपने लिए समय नहीं निकाल सकते तो क्या मतलब है।’
इससे पहले उनका भजन गाते हुए भी एक वीडियो सामने आया था। वह हाल में एक बीजेपी नेता के घर हुए श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भागवत कथा मंच पर भजन लगभग 10 मिनट तक भजन गाया था। उनके भजन पर वहां उपस्थित लोग ताली बजाकर उनका हौसला अफजाई कर रहे थे।