कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी झेल रहे देश ने रविवार रात 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहां देश भर में लोगों ने दीये, मोमबत्ती और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर एकजुटता का संदेश दिया, वहीं कुछ लोगों ने इस मौके पर कानून व्यवस्था की धज्जियां भी उड़ाईं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बलरामपुर जिले में सामने आया, जहां पीएम मोदी की अपील को अमली जामा पहनाने की आड़ में बीजेपी नेत्री ने जमकर फायरिंग की।
बीजेपी नेता का नाम मंजू तिवारी बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह बलरामपुर बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने रिवॉल्वर से फायरिंग करती दिख रही हैं। इस वीडियो को मंजू तिवारी ने खुद अपने फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन न्यायोचित कार्रवाई करने की बात कह रहा है। वहीं सोशल मीडिया में इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग बीजेपी नेत्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। लोग बीजेपी नेत्री की चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं कि उन्होंने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से आखिरकार कोरोना को मौत के घाट उतार ही दिया।
इसे कहते हैं भक्ति की शक्ति। बलरामपुर BJP की महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू तिवारी ने ठांय ठांय स्टाइल में कोरोना को निपटा दिया।pic.twitter.com/EgwFK2PQbk
— KARAN THAPAR DESI (@DesiStupides) April 6, 2020
भाजपा वाले #Corona को गोली से मार रहे हैं?मोदी जी ने ऐसा कहा क्या?
ये विडीओ भाजपा की महिला ज़िला ज़िला अध्यक्ष गोंडा मंजु तिवारी जी का है।@AmilwithanL #9बजे9मिनट . Video uploaded from her own ID which went viral. #bjp #IndiaFightsCoronavirus
pic.twitter.com/WNDquQlsQJ— Surendra Rajput (@ssrajputINC) April 6, 2020
#9PM9minute : यूपी के बलरामपुर में #BJP की महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू तिवारी ने पीएम मोदी की अपील के उल्टा कल रात फ़ायरिंग कर दीए जलाए @ABPNews pic.twitter.com/zf0sGQXyB8
— Pankaj Jha (@pankajjha_) April 6, 2020
Video of BJP Mahila Ziladhyaksh Manju Tiwari from Balrampur firing in the air fs part of #9बजे9मिनट . Video uploaded from her own ID which went viral. #bjp #IndiaFightsCoronavirus @balrampurpolice pic.twitter.com/1PBPHMMA9G
— Amil Bhatnagar (@AmilwithanL) April 6, 2020
Here’s how BJP Balrampur UP Mahila Morcha District President lit candles and killed corona yesterday. pic.twitter.com/zILFKdcVfG
— Hasiba Amin (@HasibaAmin) April 6, 2020
बलरामपुर: कोरोनावायरस को भगाने के लिए बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने की हवाई फायरिंग pic.twitter.com/PPzLD8GIIn
— Kavish (@azizkavish) April 6, 2020
इसी तरह तेलंगाना में बीजेपी विधायक राजा सिंह का भी एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह रविवार रात नौ बजे अपने समर्थकों के साथ मसाल जुलूस निकालते दिखे। राजा सिंह के वीडियो पर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को रात 9 बजे देश के तमाम हिस्सों में लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर दीये, मोमबत्ती औऱ मोबाइल की फ्लैशलाइट से 9 मिनट तक घर को रौशन किया। लोगों ने पीएम की अपील पर कोरोना संक्रमण के खिलाफ राष्ट्र की एकता का संदेश दिया। इसी दौरान कुछ ऐसे भी लोग रहे जो आतिशबाजी करने लगे और सड़कों पर जुलूस भी निकालने लग गए।


