भाजपा नेता अक्सर दावा करते हैं कि प्रधानमंत्री देश के लिए 16 से 18 घंटे काम करते हैं, महज चार घंटे की नींद लेते हैं। इस पर खूब चर्चाएं होती हैं लेकिन अब भाजपा के एक नेता ने दावा कर दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी अब एक ऐसा प्रयोग कर रहे हैं कि उन्हें नींद ही ना आए और वे अपना पूरा समय देश की सेवा में दे सकें।

भाजपा नेता का वीडियो हो रहा है वायरल: महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकान्त पाटील ने कोल्हापुर उत्तर विधानसभा उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री देश के लिए हर मिनट काम करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजाना सिर्फ 2 घंटे सोते हैं, जबकि 22 घंटे काम करते हैं। PM एक प्रयोग कर रहे हैं, ताकि उन्हें सोने की जरूरत न पड़े और वह देश के लिए 24 घंटे काम कर सकें।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं: चंद्रकांत पाटिल के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अबू सिद्धकी नाम के यूजर ने लिखा कि २२ घण्टे काम करने में देश का ये हाल है तो सोचिए २४ घंटे मोदी जी काम करेंगे तो देश का क्या हाल होगा।” गौरव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “देश अमृत काल में चल रहा है ये अभी तक भक्ति काल से बाहर नहीं आए।”

सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि “चुनाव प्रचार मे जाते हैं क्या वो भी सरकारी काम पर गिना जाता हैं?” जगदीश मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसा बोल-बोलकर ये लोग मोदी जी को पागल कर कर ही छोड़ेंगे।” विपिन पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसी भी क्या मजबूरी रही होगी जो इतना झूठ बोलना पड़ रहा है।”

राजीव रंजन नाम के यूजर ने लिखा “नहीं सोएंगे तो अस्वसथामा बन जाएंगे क्या?” भगवाधारी नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा कि “प्रधानमंत्री तो काम कर रहे है | पर आप महाराष्ट्र बीजेपी के नेता लोग क्या कर रहे है?” अखंड प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “भाजपा वाले कुछ दिन बाद मोदी जी को भगवान बनाकर उनकी पूजा करेंगे और बोलेंगे कि मोदी जी कलियुग में अवतरित हुए हैं।”

आवेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “नहीं नेता जी मोदीजी 24 घंटे मे से 36 घंटे काम करते हैं!” सेनोरिटा नाम की यूजर ने लिखा कि “मनोरंजन में कोई कमी है तो बताओ, बाकी देश में कॉमेडी का अमृतकाल तो चल ही रहा हैं।” सत्यसारथी नरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि “सपने में कांग्रेस आती होगी तो सो कहां पाते होंगे।”