उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से भाजपा विधायक बंशीधर भगत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। अब उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर बयान दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग बंशीधर भगत के बयान पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर बंशीधर भगत हल्द्वानी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां उन्होंने देवी-देवताओं को लेकर बयान दिया है!

भाजपा नेता का वीडियो वायरल

बंशीधर भगत कथित तौर पर वीडियो में कह रहे हैं कि आज हम बालिका दिवस पर एकत्रित हुए हैं। बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए। विद्या मांगो तो सरस्वती को पटाओ, बल और शक्ति मांगो तो दुर्गा को पटाओ और धन मांगों तो लक्ष्मी को पटाओ।आदमी के पास है क्या? इसीलिए शिवजी पहाड़ में पड़े हुए हैं, गले में सांप लटका हुआ और गंगा जी ऊपर से निकल रही हैं। विष्णु भगवान समुंद्र की गहराई में हैं। महिला सशक्तिकरण तो पहले से चला आ रहा है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

भाजपा नेता का यह वीडियो वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग भाजपा विधायक के बयान पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Imyadavrakesh यूजर ने लिखा कि संस्कारी पार्टी के संस्कारी नेता कुछ भी बोल दें चलेगा, यही बात कोई मुसलमान या विपक्ष का कोई नेता बोल दे तो मीडिया छाती पीटने लगती है। @TheMusharraf यूजर ने लिखा कि सभा में बैठे किसी की सज्जन और संस्कारी की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं हुई और न ही विधायक जी से इस्तीफे की मांग होगी।

@RazaOwesh1 ये लोग खुद अपने धर्म की मर्यादा का ख्याल नहीं रखते तो इनसे दूसरे धर्म की मर्यादा का ख्याल रखने की क्या उम्मीद रख सकते हैं। @UKD4Uttarakhand यूजर ने लिखा कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर भाजपा बीजेपी के विधायक एवं पूर्व मंत्री बंशीधर भगत मंच पर भाजपा की महिला सशक्तिकरण मंत्री और अन्य भाजपा पदाधिकारियों के सामने हिंदू देवियों के लिए अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं और वहां उपस्थित भाजपा के सभी नेता खिलखिलाकर हंस रहे हैंl

एक तरफ जहां बीजेपी की सरकार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की बात की जा रही है तो दूसरी तरफ भाजपा नेता द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर दिए गये इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है। खबरों के अनुसार कार्यक्रम में शामिल कई महिलाओं ने भी भाजपा नेता के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।