मध्य प्रदेश भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह नौजवान लड़के/लड़कियों पर टिप्पणी कर रहे हैं। वायरल वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि मैं जब नौजवान पढ़े लिखे बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो मन करता है कि पांच-सात ऐसे दूं कि नशा उतर जाए। भगवान कसम बोल रहा हूं, हनुमान जी की जयंती है झूठ नहीं बोलूंगा।

कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो हो रहा वायरल

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि लड़कियां भी इतने गंदे कपडे पहनकर निकलती हैं कि उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखाई देता है, बिलकुल शूर्पणखा लगती है। भगवान ने सुंदर शरीर दिया है तो अच्छे कपड़े पहनो। बच्चों को अच्छे संस्कार दीजिये, मैं इस बात को लेकर चिंतित हूं। इंदौर हर मामले में नंबर वन है, लेकिन पिछले दिनों इंदौर के लोगों को नशे ने छेड़ा है, वो हमारे लिए चिंता का विषय है।

आ रहे ऐसे कमेंट्स

कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @pandittnitesh यूजर ने लिखा कि महिला आयोग इस पर कुछ नहीं बोलेगा क्या? देश में महिला आयोग भी अब विपक्ष के ख़िलाफ ही काम करता है। @Ashokkshekhawat यूजर ने लिखा कि लड़कियों के लिए इस प्रकार का बयान उनका अपमान है। क्या यही बीजेपी के संस्कार है? बीजेपी नेता का यह बयान शर्मनाक है।

@PrayagWall यूजर ने लिखा कि चाहे नारी शक्ति का अपमान हो, महिलाओं पर अपराध की बात हो या महिलाओं पर टीका टिप्पणी…भाजपाइयों का कोई जवाब नहीं। @riz1249 यूजर ने लिखा कि बहुत दिक्कत है बीजेपी वालों को लड़कियों से, लड़की हिजाब पहने तो दिक्कत, छोटे कपड़े पहने तो दिक्कत है। अब देश में महिलाओं को बीजेपी वालों से पूछ कर कपड़े पहनना पड़ेगा? एक यूजर ने लिखा कि ऐसे बयान देकर महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है।

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा है कि बच्चों के लिए शिक्षा जरूरी नहीं है, संस्कार जरूरी है। इसलिए माता-पिता को बच्चों को संस्कार देने चाहिए। सोशल मीडिया पर उनके इस पूरे बयान का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे महिला विरोधी बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि आपको अपनी नजर ठीक रखनी चाहिए, सब ठीक ही दिखाई देगा।