भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से टिकट दिया गया है। वह इंदौर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। इंदौर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जब कैलाश विजयवर्गीय का काफिला गुजर रहा था तो एक जगह पर कांग्रेस की सभा हो रही थी। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के देशभक्ति गाने पर कांग्रेसी कार्यकर्ता नाचते दिखाई दिए।
कैलाश विजयवर्गीय ‘ये देश हैं वीर जवानों का’ गाना गा रहे थे, सामने कांग्रेस की सभा का मंच लगा हुआ था। वहां खड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता राजनीतिक मतभेद भूलकर इस गीत पर थिरकने लगे। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को थिरकते देखकर कैलाश विजयवर्गीय ने सुर में गाना शुरू कर दिया और वहां मौजूद कार्यकर्ता जमकर थिरके। अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
विनोद नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सुपर कैलाश विजयवर्गीय जी के गाने पर अगर कांग्रेसी थिरक रहे हैं तो इसके कई राजनैतिक मायने भी हैं।’ अनुभव ने लिखा, ‘शानदार! राजनीति में ऐसी तस्वीरें और आनी चाहिए। आती रहनी चाहिए।’ अभिषेक ने लिखा, ‘ऐसा ही थी 2014 से पहले की राजनीति। एक दूसरे की पार्टी के या व्यक्ति के वैचारिक विरोधी होते थे नेता… मगर दुश्मन नहीं। फिर आये वो द वन एंड ऑनली नफ़रत के व्यापारी।’
डॉ कुमार विश्वास ने लिखा, ‘भैया राम, इंदोर यानि खालिस मुहब्बत में ज़िंदगी को जमकर जीना। यूं ही नहीं हमें इंदोर से और इंदोर को हम से बेपनाह इश्क है।’ एक ने लिखा, ‘बहुत दिनों बाद राजनीति से ऐसी खूबसूरत तस्वीर सामने आई है।’ एक ने लिखा, ‘मोहब्बत की दुकान पर मोहब्बत ही मिलेगी ना, भाजपा कार्यालय के बाहर नजारा दूसरा होता।’ दीपक शर्मा ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि आज की राजनीतिक स्थिति में यह वीडियो सबसे अच्छा और बहुत दुर्लभ है. यही चीज़ हमें महान राष्ट्र बनाती है।’
बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। टिकट मिलने के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने हैरानी जताई थी और कहा था कि मेरा चुनाव लड़ने का बिलकुल मन नहीं है। मैं तो चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार था लेकिन वो कहां होता है, जो आप चाहते हैं।