अपने ऐसे कई लोगों के बारे में सुना होगा जिन्होंने लाखों के पैकेज या सरकारी नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति या समाजसेवा में उतर गए लेकिन अब मध्य प्रदेश के एक पार्षद की खूब चर्चा हो रही है। पार्षद ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब वह सरकारी नौकरी ज्वाइन करने जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश के गुना शहर के वार्ड पार्षद ने सरकारी नौकरी मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफ़ा सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहा है। गुना नगर पालिका के वार्ड नंबर 30 के बीजेपी पार्षद अतुल सिंह गौड़ ने जिला कलेक्टर को भेजे गए पत्र में लिखा कि नगर पालिका चुनाव में मुझे बीजेपी ने वार्ड क्रमांक 30 से उम्मीदवार बनाया था और 17 जुलाई 2022 को मैं निर्वाचित घोषित हुआ था।
अतुल गौड़ ने आगे लिखा कि मेरी सर्विस इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में स्टेनो के पद पर हुई है और मुझे ज्वाइन करने के लिए मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ जाना है। मैं निर्वाचित पार्षद हूं और एक ही पद पर रहकर दायित्व का निर्वहन कर सकता हूं। इसलिए मैं अपने पार्षद पद से इस्तीफा देता हूं कृपया मेरा त्यागपत्र स्वीकार करें।
इस्तीफा देने पर अतुल गौड़ का कहना है कि वह हमेशा से सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत थे। वह बीजेपी के कार्यकर्ता भी थे। साल 2022 में बीजेपी ने उन्हें पार्षद पद के लिए टिकट दे दिया। अतुल ने चुनाव लड़ा और 700 वोटों से विजय प्राप्त की। चुनाव जीतने के बाद और कुछ दिन पहले ही एग्जाम का रिजल्ट आया।
अतुल गौड़ की नियुक्ति छत्तीसगढ़ में स्टेनो के पद पर हुई है। अतुल का कहना है कि पहले वह राजनीति में रहकर जन सेवा कर रहे थे और अब शासकीय नौकरी में रहकर सेवा करेंगे। सोशल मीडिया पर अतुल गौड़ द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया त्यागपत्र वायरल हो रहा है।