मेघालय में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को शिलॉन्ग पहुंचे। इस चुनावी अभियान के दौरान मंगलवार शाम राहुल गांधी ने वहां एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट में भी हिस्सा लिया। सेलिब्रेशन ऑफ पीस नाम के इस कॉन्सर्ट में राहुल गांधी ने गाना भी गाया। इस कॉन्सर्ट में राहुल गांधी काले रंग की एक जैकेट पहने हुए दिखे। इस जकेट को लेकर मेघालय बीजेपी ने तंज कसा है। BJP का दावा है कि राहुल ने इस कार्यक्रम में जो जैकेट पहनी है, वह करीब 63 हजार रुपए की है। मेघालय बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी और उस जैकेट की तस्वीर पोस्ट की गई है। पोस्ट में जैकेट का दाम भी दिखाया गया है। मेगालय बीजेपी के इस पोस्ट के मुताबिक जैकेट का दाम 995 डॉलर दिखाया है। यानी 63,431 रुपए की जैकेट। इस पोस्ट में लिखा है कि, ‘राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदी है। हमसे जवाब मांगने की बजाय कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।’

बीजेपी के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ही घेरना शुरू कर दिया। लोग लिखने लगे कि तो क्या हो गया अगर जैकेट इतनी महंगी है भी तो। लोग लिखने लगे कि आप लोग जनता को बेवकूफ ना समझें, हमें रोजगार चाहिए इस तरह की फालतू बातें नहीं। वहीं बहुत से यूजर्स ये भी लिखने लगे कि ये तो फिर भी 63 हजार की जैकेट है, पीएम नरेंद्र मोदी तो लाखों का सूट पहनते हैं।

https://twitter.com/ifraa2000/status/958569318614208514

https://twitter.com/mukeshk35319983/status/958571468119597056

https://twitter.com/mukeshk35319983/status/958570515240751104

आपको बता दें कि मेघालय दौरे पर पहुंचे राहुल ने मंगलवार शाम को कांग्रेस नेताओं के साथ मिलकर मशहूर गाना We Shall Over Come..भी गाया। कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ मेघायल के सीएम मुकुल संगमा, पार्टी के महासचिव सीपी जोशी और अन्य नेता मौजूद थे। म्यूजिकल नाइट का आंनद लेने के लिए बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ यहां जमा थी और मोबाइल की टॉर्च जलाकर इस कार्यक्रम में जोश भरने का काम कर रही थी।