Rajasthan Assembly bypolls Result 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में खींवसर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रेवंत राम डांगा ने जीत हासिल की है। उन्होंने दिग्गज नेता हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनाव में करारी शिकस्त दी। उन्होंने 13,901 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीता है।
रेवंत डांगा को एक लाख से अधिक वोट मिले
मालूम हो कि इस बार राजस्थान के खींवसर विधानसभा सीट में मुकाबला त्रिकोणीय था। कांग्रेस ने यहां से रतन चौधरी को मैदान में उतारा था। खींवसर सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार रेवंतराम डांगा को कुल 1 लाख 8 हजार 628 वोट हासिल हुए। जबकि आरएलपी उम्मीदवार कनिका बेनीवाल को सिर्फ 94 हजार 727 वोट ही मिले। वहीं, इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस की प्रत्याशी रतन चौधरी रहीं।
अब चुनाव में जीत के बाद बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता मस्त अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि डांगा ने धोती-कुर्ता पहन रखा है और हाथ में गमछा पकड़ रखा है, जिसे वो हवा में उड़ाृ-उड़ाकर डांस कर रहे हैं। उसने साथ साथ अन्य लोग भी डांस करते दिख रहे हैं।
इस कारण खाली हुई थी खींवसर सीट
बता दें कि इस बार खींवसर सीट पर मुकाबला काफी रोचक था। सीट पर पहले हनुमान बेनीवाल का ही कब्जा था। वे यहां से विधायक थे। उनके लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी। ऐसे में आरएलपी की टिकट पर इस बार हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा था।
चुनाव जीतने के लिए हनुमान बेनीवाल और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जी जान लगा दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। यहां बीजेपी उम्मीदवार ने बाजी मार ली।