भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जामनगर नार्थ (Jamnagar North) से क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Ravindra Jadeja Wife Rivaba Jadeja) को मैदान में उतारा है। रविन्द्र जडेजा ने खुद वीडियो जारी कर जामनगर के लोगों से रिवाबा को जिताने की अपील की थी। अब रिवाबा ने बताया है कि अगर वह जीत गईं तो जामनगर के लिए क्या करेंगी। रिवाबा ने कहा कि उनका मकसद जामनगर शहर को स्मार्ट सिटी (Jamnagar Smart City) बनाना है।
जामकर ने भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा (Jamnagar BJP Candidate Rivaba Jadeja) ने ANI से बात करते हुए कहा कि जामनगर के जितने भी कार्यकर्ता हैं और जनता है इनके विश्वास पर ही मुझे प्रत्याशी बनाया गया है। ट्रस्ट की तरफ से मैं पहले भी सेवा करती रही हूं। अब मुझे पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है तो मुझे सत्ता के माध्यम से अधिक संख्या में लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। जामनगर एक महानगर हैं, इसे स्मार्टसिटी (Jamnagar SmartCity) बनाना है।
सोशल मीडिया पर लोग रिवाबा जडेजा के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @Politics_2022_ यूजर ने लिखा कि जैसे मोदी जी ने देश में 100 समार्ट सिटी बना दिए वैसे आप जामनगर को समार्ट बना देंगी। @always_happyg यूजर ने लिखा कि 30 साल से गुजरात मे बीजेपी की सरकार है, 8 साल से पूर्ण बहुमत वाली केंद्र में BJP की केंद्र सरकार में गुजरात से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री हैं, फिर भी गुजरात का विकास नहीं हुआ तो सरकार बदलनी चाहिए।
@PRATEEKPARIHA07 यूजर ने लिखा कि ये खुद मान रही हैं कि बीजेपी के 27 साल के शासन में जामनगर में काम नहीं हुआ। @Aslam_khan_7 यूजर ने लिखा कि पूरे देश में आज तक कितने स्मार्ट सिटी बन चुके हैं? लोगों को चाहिए कि वह खुद स्मार्ट बने और झूठ बोलने वालों को वोट ना दें। @Patel_Hardik14 यूजर ने लिखा कि हम तो पहले से ही मोदी जी द्वारा बनाए गए स्मार्ट सिटी में रह रहे हैं।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जामनगर नार्थ से रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja Wife Of Ravindra Jadeja) को टिकट दिया है। रविन्द्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा का समर्थन किया है। रिवाबा ने कहा कि मेरे लिए मेरे पति एक बूस्टर डोज की तरह हैं, जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। रिवाबा जडेजा ने कहा कि जैसे हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला का हाथ होता है, उसी तरह एक महिला की सफलता के पीछे उसके पति या भाई का भी हाथ होता है।