बाहर का खाना नुकसान करता ही है ये हम सब जानते हैं। बाहर बनने वाले हर तरह के खाने में साफ-सफाई की लापरवाही तो होती ही है। खासकर स्ट्रीट फूड में साफ-सफाई का ध्यान कम ही रखा जाता है, लेकिन फिर भी हम स्ट्रीट फूड से दूर नहीं रह पाते। शायद इसकी वजह ये होती है कि हमारे सामने वो खाना तैयार नहीं होता, लेकिन अगर हम अपने सामने स्ट्रीट फूड को बनता हुआ देख लें तो शायद खाना ही छोड़ देंगे। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बिरयानी के दिवाने इस वीडियो को जरूर देखें। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बिरयानी में नाली का पानी मिलाता हुआ नजर आ रहा है।
लोग ने बताया AI वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद स्ट्रीट वेंडर की बिरयानी से नफरत करने लगे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदा नाली से पानी निकालकर बिरयानी में मिला देता है और फिर बिरयानी को मिक्स करने लगता है। एक दूसरा व्यक्ति उसे बोलता है कि अरे भईया पानी वहीं से ले रहे हो। हालांकि सोशल मीडिया पर इस वीडियो को AI वीडियो भी बताया जा रहा है।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Maailah1712 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। यह वीडियो 20 दिसंबर को शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख के करीब लोगों ने देख लिया। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लोग बिरयानी छोड़ने की बात कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों का कहना है कि बाहर चिकन खाना अब बंद करना होगा। एक यूजर ने लिखा है- अब यह वीडियो देखने के बाद कौन-कौन खाएगा बाहर का? एक अन्य यूजर ने लिखा है कि घर का साफ-सुथरा खाना ही खाना चाहिए।
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अधिकतर यूजर ने इस वीडियो को AI जनरेटेड बताया है। हालांकि जनसत्ता भी इस वायरल वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता।
