कहते हैं जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय। यह कथन कई बार सच साबित हुआ है। भारत में अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं के पीछे यातायात नियमों का पालन ना करना सबसे बड़ा कारण होता है। लोग यातायात नियमों का पालन करें, इसके लिए जुर्माने की राशि भी बढ़ा दी गई है लेकिन लोग है कि मानते ही नहीं। राजस्थान में एक घटना हुई, जिसमें पांच सेकेण्ड के अंदर एक शख्स दो बार मौत के करीब पहुंच गया था।
घटना राजस्थान के नोखा तहसील रोड पर शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट पर हुई। एक पिकअप गलत दिशा से आ रही थी, पिकअप के बगल से एक ट्रैक्टर आ रहा था। बीकासर गांव का रहने वाला 20 साल का किशन गिरी बुलेट से जा रहा था, जो गलत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गया। इस टक्कर के बाद वह करीब पांच फीट उछल गया और फिर जमीन पर गिरा।
पिकअप से टकराने के बाद आ गया ट्रैक्टर
जमीन पर गिरने के बाद किशन गिरी की जान पर उस वक्त मुसीबत बन आई, जब पिकअप के बगल से आ रहा ट्रैक्टर उसके हाथों पर चढ़ गया। ट्रैक्टर की स्पीड इतनी अधिक थी वह कंट्रोल नहीं हो पाया और किशन के हाथ पर चढ़ गया। गनीमत रही है कि ट्रैक्टर के नीचे सिर्फ हाथ आया।
दो-दो बार दो अलग गाड़ियों की चपेट में आने के बाद भी उसकी जान बच गई। किशन के हाथ में ट्रैक्टर चढ़ जाने से फैक्चर हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, उसकी जिन्दगी खतरे से बाहर है।
किशन अपने दोस्तों को छोड़कर वापस आ रहा था, तभी वह गलत दिशा से आ रही पिकअप से टकरा गया और इसके तुरंत बाद वहां से गुजर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से हाथ में फैक्चर हो गया। पिकअप से टकराने और ट्रैक्टर के आने के बीच लगभग पांच सेकेण्ड का अंतर था। हालांकि इसके बाद भी किशन की जिन्दगी बच गई, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
