सोशल मीडिया पर बाइक एक्सीडेंट का एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बाइक चला रही एक महिला रोड किनारे बने कंक्रीट बैरियर से टकरा जाती है और फिर हवा में उछलकर सड़क के बीचों बीच जाकर गिरती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक की स्पीड काफी तेज थी। अचानक से सामने कंक्रीट बैरियर आ जाता है जो महिला को नहीं दिखता और बाइक की टक्कर हो जाती है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में महिला की जान बच गई और इसकी वजह हेलमेट रहा।
22 अगस्त की है घटना
घटना का यह पूरा वीडियो वहीं रोड पर चल रही एक अन्य कार के डैशकैम में रिकॉर्ड हो जाता है। वीडियो रिकॉर्डिंग में नजर आ रहा है कि यह घटना 22 अगस्त की है, लेकिन इसका वीडियो इंटरनेट पर अब वायरल हो रहा है। डैशकैम फुटेज में महिला बाइक से उछलती हुई सड़क पर गिरती और कुछ दूरी तक लुढ़कती दिखाई दे रही है। एक्सीडेंट काफी डरावना लग रहा है। घटना के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत महिला की मदद के लिए दौड़े, लेकिन सड़क पर गिरने के बाद महिला अपने आप ही उठ खड़ी हुई। हालांकि महिला को अंदरूनी चोट जरूर लगी होगी।
बाढ़ में बह गया पुल, जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहीं बच्चियां; हैरान कर देगा वायरल वीडियो
सड़क पर सतर्कता से चलने का दिया संदेश
घटना का यह वीडियो ट्विटर पर Rohit Raj नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि इस बाइक एक्सीडेंट ने डरा दिया है। एक महिला बाइक पर थी और उस्की गाड़ी कंक्रीट बैरियर से टकराकर हवा में उछल गई। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। सड़क दुर्घटना में रोज सैंकड़ों लोग मर रहे हैं। यहां किसकी गलती है? क्या हमें ज्यादा सतर्क नहीं रहना चाहिए? बताइए… इस हादसे ने लोगों को सड़क पर सतर्कता के साथ चलने का संदेश दिया है।
हेलमेट ने बचा ली लड़की की जान
वीडियो को देखने के बाद साफ यह पता चल रहा है कि अगर लड़की के पास हेलमेट नहीं होता तो उसकी जान जा सकती थी या उसे गंभीर चोट लग सकती थी। यह वीडियो हेलमेट की अनिवार्यता को भी समझाता है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर लड़की के सकुशल होने की कामना की है और सड़क हादसों से बचने की भी बात कही है। एक यूजर ने कहा है कि बहुत ही भयावह सड़क दुर्घटना थी। एक अन्य यूजर ने कहा है कि 60 से ऊपर की स्पीड खतरे की घंटी होती है।
यहां देखें वीडियो