उत्तर प्रदेश के बिजनौर पुलिस के एक दरोगा का ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में दरोगा पीड़िता से अवैध संबंध बनाने की मांग कर रहा है। दरअसल एक युवती ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था लेकिन जांच कर रहा दरोगा पीड़िता से ही अवैध संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। पीड़ित ने दरोगा की बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती ने आरोप लगाया कि दिल्ली निवासी शुऐब ने उसे प्रेम जाल में फंसाया, कई जगहों पर घुमाने ले गया और शारीरिक संबंध बना लिया, निकाह भी किया लेकिन बाद में वह तलाक देकर दूरी बना ली। इसके बाद ससुराल वाले भी दहेज की मांग करने लगे। पीड़िता इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से मिली और उनके आदेश पर FIR दर्ज हुई लेकिन मामले की जांच कर रहे दरोगा धर्मेंद्र गौतम मिलने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।

दरोगा और पीड़िता के बीच हुई बातचीत वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो टेप वायरल हो रहा है जिसमें दरोगा और पीड़िता के बीच बातचीत हो रही है। दरोगा मिलने के लिए कह रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मामले की जांच के लिए जब दरोगा के साथ पीड़िता मसूरी गई तो दरोगा की नीयत बदल गई। वह पीड़िता से मिलने और समय गुजारने की मांग करने लगा। इससे तंग आकर वह अपने किसी परिचित के घर चली गई। ऐसे में दरोगा फोन कर पीड़िता से अश्लील बातें करने लगा।

महिला इस ऑडियो टेप को लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक ने एक महिला पुलिसकर्मी से जब इस ऑडियो को सुनने के लिए कहा तो प्रथम दृष्टिया यह साफ हो गया कि दरोगा अनैतिक बातें कर रहा था। इसके बाद दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और अब इस मामले की जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता ने बताया कि शोएब के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ने के बाद वह मसूरी और देहरादून घूमने गई थी, जहां शरीरिक संबंध बनाए थे। इसी की जांच करने के लिए पीड़िता के साथ दरोगा धर्मेंद्र गौतम गया था। इसके बाद से ही वह पीड़िता से संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। हालांकि पीड़िता ने दरोगा की बातचीत को दूसरे फोन से रिकॉर्ड कर लिया।