बिहार के बक्सर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने गुड़ समझकर बम को हाथ में ले लिया और उसे फोड़ने लगी, जिससे बम फट गया। इससे आस पास हडकंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। हादसे के बाद तत्काल एंटी बम स्क्वायड के जवान मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है।

गुड़ समझकर महिला ने फोड़ दिया बम

जानकारी के अनुसार, शांति देवी नाम महिला अपने घर में से गुड़ समझकर बम को लेकर छत पर गई, जहां वह उसे फोड़ने की कोशिश करने लगी। बम फट जाने की वजह से महिला बुरी तरह जख्मी हुई है। महिला की हालत इतनी ख़राब हो गई कि उसे बनारस रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अंधेरे में महिला ने बम को गुड़ समझकर तोड़ने की कोशिश कर रही थी तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस कर रही है तलाश

एफएसएल और बम निरोधक दस्ता तलाश कर रही है कि यहां कोई और बम तो नहीं है। साथ ही इसकी छानबीन की जा रही है कि यह बम कहां बना था, कैसे महिला तक पहुंचा? पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं इसमें नक्सली तो शामिल नहीं है या नक्सलियों का कोई कनेक्शन तो नहीं है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई।

अँधेरे में हुआ धोखा, महिला की हालत खराब

परिजनों का कहना है कि घटना सुबह हुई, उजाला नहीं हुआ था। महिला चाय बनाने के लिए गुड़ लेकर उसे फोड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह बम निकला और फोड़ते ही ब्लास्ट हो गया। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई है। उसकी अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल से उसे रेफर कर दिया गया है।

बक्सर के पुलिस कप्तान ने कहा है कि मामला गंभीर है ऐसे में बम दस्ता और साथ एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है और घटना की जांच चल रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि जांच की जा रही है कि आखिर गुड़ में बम कहां से आया? इस मामले को नक्सली एंगल से भी जांच किये जाने की जानकारी सामने आ रही है।