लंदन में ‘बिहारी समोसा’ बेचकर इंटरनेट पर छाने वाले गुजराती बाबू के बाद अब अमेरिका में बिहार के लाल की चाय काफी वायरल हो रही है। दरअसल, लॉस एंजिल्स में बिहार के प्रभाकर प्रसाद की चाय और पोहे की लत लोगों को ऐसी लग चुकी है कि वह 782 रुपये की चाय बेच रहे हैं और पोहा की एक प्लेट की कीमत 1512 रुपये है। इंटरनेट पर प्रभाकर प्रसाद इन दिनों काफी वायरल हैं। सोशल मीडिया पर बिहार के इस लाल की चाय और पोहे की कीमत की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। हालांकि कुछ लोग उनकी मेहनत के बारे में भी बात कर रहे हैं।
‘इतने में तो भारत में पूरी फैमिली का नाश्ता हो जाए’
प्रभाकर प्रसाद ने इंस्टाग्राम पर @chaiguy_la के नाम से अपना एक अकाउंट बना रखा है जिससे वह अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनका एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो गया जिसमें वह अपने स्टॉल पर आने वाले ग्राहकों को 782 रुपए की चाय और 1512 रुपए का पोहा खिला रहे हैं। इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। लोगों का कहना है कि इस कीमत में तो भारत के अंदर पूरी फैमिली का नाश्ता हो जाए।
जीसस क्राइस्ट की याद दिलाते हैं प्रभाकर?
प्रभाकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉस एंजिल्स की सड़कों पर चाय और इंडियन स्नैक पोहा बेचने का उनका डेली रूटीन दिखाने वाले कई वीडियो हैं। उनके वीडियोज में देखा जा सकता है कि उनकी चाय और पोहा के लिए गोरे लाइन लगाते हैं। प्रभाकर की चाय की लत वहां के लोगों को लग चुकी हे। यह बंदा अपने चाय और पोहे के साथ-साथ अपने देसी अंदाज की वजह से भी काफी वायरल हो रहा है। प्रभाकर ने एक वीडियो में यह भी दावा किया है कि उनके लंबे बाल और मूंछें अक्सर लॉस एंजिल्स में लोगों को जीसस क्राइस्ट की याद दिलाती है।
बिहारे के लाल की मेहनत से खुश हुए भारतीय
प्रभाकर के वीडियोज पर कई भारतीय फनी रिएक्शन दे रहे हैं। उनके वीडियोज पर अधिकतर भारतीय ही प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक व्यक्ति ने कमेंट कर कहा है कि मुझे यह भाई कुंभ वाले ITI बाबा जैसा लग रहा है जबकि एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि भाई चाय 782 और पोहा 1512 में यानी 8 डॉलर से ऊपर की एक कप चाय, दिन के न जाने कितने कप होते होंगे? अधिकतर लोग प्रभाकर की मेहनत की भी सराहना कर रहे हैं।
