भारतीय जनता पार्टी का आज 42 वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर बीजेपी ने देशभर में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह 10 बजे बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। पीएम का संबोधन सुनने के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद झपकी लेते हुए दिखाई दिए। जिसको लेकर यूजर चुटकी लेने लगे।
यह वीडियो उत्कर्ष सिंह नाम के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया। जिसमें देखा जा सकता है कि बिहार के डिप्टी सीएम पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के बजाय नींद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों ने तरह – तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। ब्रह्मानंदम नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि जब सोना ही था तो काले चश्मे लगा लेते सर।
सिंटू झा लिखते हैं – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके पार्टी के नेता ही सीरियस नहीं लेते, सुनते सुनते बेचारे बोर हो जाते हैं। राम बच्चन यादव नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि यह वार डिप्टी सीएम को भी पता है कि मोदी जी फेंकते हैं। आशीष यादव ने लिखा – यह लोग सत्ता में सिर्फ मलाई चाटने के लिए ही बैठे हैं, जनता के मुद्दों से इन्हें कोई सरोकार नहीं इसलिए झप्पियां ले रहे हैं।
सौरभ सुमन हैंडल से लिखा गया कि एक ही भाषण सुनते सुनते बोर हो गए हैं साहब, बस कुछ दिन की कुर्सी भी बची है। दीपक कुमार द्वारा कमेंट किया गया की मन की बात सुनना हर किसी के बस की बात नहीं है। रविंद्र कुमार लिखते हैं कि, ‘ कहीं बेचारे की कुर्सी ना चली जाए।’ रंजन कुमार ने लिखा कि आप लोग इन्हें बदनाम करने की कोशिश मत करिए, यह तो मोदी जी के ध्यान में लीन है।’
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी के 42 वें स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है ऐसे समय पर आया है, जब पार्टी ने चार राज्यों में अपनी सत्ता बरकरार रखी, राज्यसभा में 100 सांसदों वाली तीन दशकों में पहली पार्टी बनी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है।
