बिहार के जहानाबाद से पूर्व मुखिया की मनमानी का मामला सामने आया है। यहां चुनाव में हार से चिढ़े पूर्व मुखिया ने गांव वालों को सबक सिखाने की सोची और फिर क्या था उन्होंने अपने कार्यकाल में गांव में जो सड़क बनवाई थी उसे खुद ही अपने लोगों को भेजकर तोड़वा दिया। जानकारी अनुसार मामला जहानाबाद सदर प्रखंड क्षेत्र के नौरू पंचायत के सिबल बीघा गांव का है।

लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

सड़क के टूट जाने की वजह से पूरे गांव के लोगों को परेशानी हो रही है। कई गांव से उनका संपर्क टूट गया है। आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व मुखिया की मनमानी से परेशान गांव के लोगों ने जहानाबाद डीएम से मदद की गुहार लगाई है।

मनमानी करने वाले पूर्व मुखिया की पहचान नागेंद्र यादव उर्फ छोटन यादव के रूप में हुई है, जो नौरू पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने सिबल बिगहा गांव में जाने के लिए ईंट सोलिंग कराया था। लेकिन इस बार के चुनाव में वो बुरी तरह से हार गए।

गांव के लोगों ने इस बार बिहारी यादव को जिताया। ऐसे में उन्होंने उक्त सड़क पर पीसीसी सड़क बनवाने का काम शुरू कराया। लेकिन हार से नाराज मुखिया ने अपने समर्थकों को भेज कर ट्रेक्टर से सकड़ को तोड़वा दिया।

पूर्व मुखिया ने कही ये बात

गांव के लोगों का कहना है कि चुनाव में पूर्व मुखिया को वोट नहीं दिया. इस कारण वो गुस्से में हैं. यही कारण है कि वो सड़क नहीं बनने दे रहे हैं।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अनील मिस्त्री ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच होगी. जबकि आरोपित पूर्व मुखिया का कहना है कि उनकी निजी जमीन पर सड़क बनाई जा रही थी। यही कारण है कि उन्होंने निर्माण पर ट्रैक्टर चलवा दी। फिलहाल पूरे मामले में सीओ द्वारा जांच कराई जा रही है।