बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के बिहार जाने पर खूब राजनीति हो रही है। बिहार सरकार के कई मंत्री, नेता बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का विरोध कार रहे हैं। तेज प्रताप यादव बागेश्वर धाम के विरोध की पूरी तैयारी कर चुके हैं। इसी बीच बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि भूत के नाम पर महिलाओं को नचाते हैं।

क्या बोले बिहार सरकार के मंत्री?

बिहार सरकार में मंत्री सुरेन्द्र यादव वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री अगर बिहार में आकर आपकी बहन-बेटियों को भूत के नाम पर नचाता है तो डूब मरो। उन्होंने कहा कि जो नेता या पार्टी बागेश्वर धाम का समर्थन कर रहे हैं क्या उनकी बहन बेटियां भूत के साथ वहां मौजूद रहती हैं? आपकी बहन-बेटी वहां जाती है तो शर्म की बात है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ये हैं नीतीश कुमार जी के मंत्री सुरेंद्र यादव जी, ये न तो सनातन का सम्मान करते हैं और न ही बिहार की बहन बेटियों का सम्मान करते हैं। श्रवण चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि महिलाओं को लेकर किये गये टिप्पणी पर बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेन्द्र यादव को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त कर अबिलंव गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

संजीव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि विरोध करना अच्छी बात है, लेकिन इस प्रकार से विरोध से पता चलता है कि इस बाबा को आने से बिहार में कुछ तो अच्छा होने वाला है। एक यूजर ने लिखा कि अगर एक बाबा बिहार में आ रहा है तो क्या इस तरह की बयानबाजी करनी चाहिए? नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि क्या दंगा करवाना चाहते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिर बाबा के आने से इन लोगों को क्या दिक्कत है? कुछ तो है जिससे ये लोग डरे हुए हैं।

बता दें कि बिहार में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री 13 मई को आने वाले हैं। धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले राजद के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा है कि बाबा हिन्दू-मुस्लिम में विभेद पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर बाबा ने ऐसा किया तो वे इसका विरोध करेंगे। बिहार की धरती हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई, हम सब हैं भाई-भाई की धरती रही है। यहां कोई हिन्दू-मुस्लिम की बात करेगा तो उसे वह बरदाश्त नहीं करेंगे।